Search for:
  • Home/
  • ताजा खबर/
  • नतीजों के रूझान के साथ फिर से चर्चा में हैं नितीश कुमार

नतीजों के रूझान के साथ फिर से चर्चा में हैं नितीश कुमार

Pen Point, Dehradun : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के रूझान आने के साथ ही बिहार के सीएम नितीश कुमार फिर चर्चा में हैं। टेलीविजन चैनलों की बहसों और राजनीतिक गलियारों में उनके अगले मूवमेंट पर बातें होने लगी। दरअसल जिस तरह से चुनावी नतीजे सामने आते गए उससे 272 सीटों के आंकड़े से काफी पीछे दिख रही थी लेकिन बिहार में नितिश कुमार की पंद्रह सीटों के साथ एनडीएम गठबंधन के साथ इस आंकड़े को पार करता नजर आ रहा था। वहीं यूपी में बेहतर प्रदर्शन के साथ इंडिया गठबंधन 272 के आंकड़े से भले ही दूर था, लेकिन सरकार बनाने का रास्ता उसके लिये भी खुला दिख रहा था।

इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की संभावना से ही नितीश कुमार को लेकर चर्चाएं होने लगी। गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन को बनाने में नितीश कुमार प्रमुख भूमिका में थे। लेकिन बाद में उन्होंने बिहार में आरजेडी से गठबंधन की सरकार को अलविदा कहते हुए एनडीए का गठबंधन थाम लिया। उस समय माना जा रहा था कि नितीश के लिये इस बार लोकसभा चुनाव मुश्किल रहेगा। लेकिन माना जा रहा है कि बीजेपी के साथ आने के कारण ही नीतिश कुमार की जेडीयू अपनी लगभग सभी लोकसभा सीटें बचाती नजर आ रही है।
ऐसे में भाजपा जब केंद्र में अपने दम पर सरकार बनाती नहीं दिख रही है और इंडिया गठबंधन के पास संभावनाएं मौजूद हैं तो नितीश कुमार की भूमिका बड़ी हो जाती है। राजनीति में एक साथी को छोड़कर दूसरे को पकड़ लेने में माहिर नितिश कुमार को लकर चर्चाएं होने लगी कि वो इंडिया गठबंधन में आ सकते हैं। चूनाव के अंतिम दौर में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी कह चुके हैं कि नितीश कुमार चार जून के बाद कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

वहीं इसके अलावा आंध्र में टीडीपी के बेहतर प्रदर्शन के साथ उसके नेता चंद्रबाबू नायडू को लेकर भी चर्चाएं होने लगी। भले ही जेडीयू और टीडीपी फिलहाल एनडीएम का हिस्सा हैं, लेकिन यह भी सच्चाई है कि बीजेपी इन दोनों के भरोसे ही केंद्र में सरकार बनाए रख सकती है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required