Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • CHARDHAM YATRA 2023 : बिना पंजीकरण नहीं कर सकेंगे चारधाम यात्रा

CHARDHAM YATRA 2023 : बिना पंजीकरण नहीं कर सकेंगे चारधाम यात्रा

– मंगलवार से शुरू होगी ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा, भीड़ को देखते हुए स्लॉट भी मिलेगा
PEN POINT: 22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए अगर आप योजना बना रहे हैं तो मंगलवार से शुरू हो रहे ऑनलाइन पंजीकरण सिस्टम के तहत अपना पंजीकरण जरूर करवाएं। बिना पंजीकरण के इस साल यात्रियों को चारधाम यात्रा करने नहीं जाने दिया जाएगा, न ही इस साल ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था होगी। चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा मंगलवार से शुरू हो रही है।

इस साल 22 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। बीते साल कोरोना काल के बाद शुरू हुई यात्रा में तीर्थ यात्रियों का भारी हुजूम उमड़ा था। भीड़ इतनी कि व्यवस्थाएं बनाने के लिए प्रशासन के हाथ पांव फूल गये थे। 17 लाख से अधिक तीर्थयात्री बदरीनाथ दर्शन करने पहुंचे थे तो 16 लाख के करीब तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए थे। बीते साल कोरोना प्रोटोकॉल व यात्रियों की ट्रैसिंग, भीड़ प्रबंधन के लिए राज्य सरकार ने पंजीकरण की व्यवस्था शुरू की। जिसके तहत यात्रियों को अपना पूरा विवरण ऑनलाइन भरने के साथ ही उन्हें यात्रा का स्लॉट भी दिया जाता। यात्री मंगलवार से पर्यटन विभाग की registrationandtouristcare.gov.in  बेवसाइट पर पंजीकरण करवा सकते हैं।

बीते साल के कुप्रबंधन से सबक लेते हुए राज्य सरकार ने यात्रा से दो महीने पहले से ही ऑनलाइन पंजीकरण शुरू करवाने का फैसला लिया है। 21 फरवरी यानि मंगलवार से शुरू होने वाले पर्यटन विभाग की बेवसाइट में यात्रा पंजीकरण में फिलहाल केदारनाथ धाम के लिए ही पंजीकरण हो सकेगा क्योंकि शिवरात्रि के अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई है, नवरात्र शुरू होने पर गंगोत्री समेत अन्य धामों के कपाट खुलने की तिथि की औपचारिक घोषणा की जाएगी। इस साल 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है।

हेली टिकट फिलहाल नहीं कर सकेंगे बुक

केदारनाथ के लिए हेली टिकट फिलहाल यात्री बुक नहीं कर सकेंगे। अब तक राज्य सरकार की ओर से हेली कपंनियों से केदारनाथ यात्रा के लिए अनुबंध नहीं किया जा सका है। यह अनुबंध तीन साल के लिए होना है और इस साल टिकट के किराए में भी बढ़ोत्तरी की संभावनाएं है। ऐसे में गुप्तकाशी, फाटा, सिरसी से केदारनाथ के लिए हेली कंपनियों के चयन तक टिकट बुकिंग शुरू होने की तिथि के साथ ही किराए को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है।

वहीं, दूसरी ओर सरकार ने दावा किया था कि इस साल चारधाम यात्रा के लिए देहरादून से केदारनाथ बदरीनाथ के लिए भी हेली सेवाएं शुरू की जाएंगी लेकिन फिलहाल सरकार इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है। केदारनाथ हेली कंपनियों के अनुबंध होने के बाद ही सरकार देहरादून से केदारनाथ हेली सेवा पर फैसला ले पाएगी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required