Search for:

अब बाबा केदार की भी फ्रेंचाइजी बंटेंगी ???

– दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के केदारनाथ मंदिर के भूमि पूजन करने के बाद उठने लगें हैं सवाल, दिल्ली में ही बाबा केदार के दर्शन करवाने की योजना
Pen Point, Dehradun : विश्व भर के हिंदुओं के आस्था के प्रतीक केदारनाथ की राह आसान नहीं है। ग्रीष्मकाल में कपाट खुलने के बाद बेहद जोखिम लेकर, लंबी दूरी तय कर श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन को पहुंचते हैं लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि केदारनाथ धाम की एक सस्ती नकल दिल्ली में भी स्थापित की जाएगी। जिसके लिए बुधवार को खुद भूमि पूजन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की। उन्होंने दिल्ली में प्रस्तावित केदारनाथ मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए सुगम और सरल भी बताया। केदारनाथ मंदिर का दिल्ली में निर्माण करने वाली संस्था का दावा है कि दिल्ली में बनने वाले केदारनाथ मंदिर में पूरे साल भर तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर पाएंगे। हालांकि, बाबा केदार तो केदारनाथ में विराजते हैं लेकिन दिल्ली में जब मुख्यमंत्री खुद इस तरह की फ्रेंचाइजी का भूमि पूजन करने पहुंचे तो सवाल उठने लाजमी है।

'Pen Point
अब बाबा केदार दिल्ली में भी विराजेंगे। जी हां, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को दिल्ली पहुंचे थे। वहां उन्हें एक भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेना था। खबर जब सामने आई तो पता चला कि दिल्ली में भी केदारनाथ धाम का निर्माण होना है। किसी श्री केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट की ओर से दिल्ली में केदारनाथ धाम का निर्माण करवाया जा रहा है जिसका भूमि पूजन करने खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचे थे। बकौल मीडिया में छपी खबरों की माने तो जो तीर्थयात्री रूद्रप्रयाग जिले में स्थित करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक केदारनाथ धाम में नहीं पहुंच पाते हैं वह दिल्ली स्थित केदारनाथ मंदिर में बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे। निर्माण कर रही संस्था ने दावा किया है कि यहां 12 महीने ही बाबा केदार के दर्शन होंगे जबकि फिलहाल हिंदु धर्म के अनुसार शीतकाल के लिए बाबा केदारनाथ के कपाट बंद होते हैं। दिल्ली के बुराड़ी में बनने वाले केदारनाथ मंदिर में केदारनाथ से लाई गई शिला को बाबा केदार के रूप में पूजा जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का इस भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेना भी सवाल पैदा कर रहा है। करोड़ों हिंदुओं के आस्था के प्रतीक बाबा केदारनाथ धाम की सस्ती कॉपी बनाने के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आखिर क्यों गए और ऐसा क्या कारण था कि मुख्यमंत्री इस विचार से भी प्रभावित दिखे कि लोगों को दिल्ली में ही बाबा केदार के दर्शन करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।

'Pen Point

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required