Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • करवाचौथ पर पत्नी ने अपने पति की पीठ पर जागरूक करने के उद्देश्य से लिखा ‘मेडिकल कॉलेज की प्रॉपर्टी

करवाचौथ पर पत्नी ने अपने पति की पीठ पर जागरूक करने के उद्देश्य से लिखा ‘मेडिकल कॉलेज की प्रॉपर्टी

Pen, Point Dehradun: करवाचौथ के पावन पर्व पर जहां एक ओर सुहागिनें अपने हाथों में मेहंदी रचाकर पति के दीर्घायु होने की कामना कर रही हैं वहीं कुंतीपुरम हिम्मतपुर तल्ला हल्द्वानी निवासी गीता मिश्र ने देहदान मुहिम को आगे बढ़ाते हुए पति की पीठ पर मेहंदी से मेडिकल कॉलेज की प्रॉपर्टी लिखकर सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया। ऐसा इसीलिए की गीता मिश्र के पति डॉक्टर संतोष मिश्र ने मरणोपरांत अपना शरीर राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी को दान देने की बात की है

देहदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से उन्होंने पर्व के मौके पर अनूठी पहल की। जागरूकता से जुड़े उनके प्रयास को काफी सराहा गया। गीता मिश्रा ने बताया कि मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को कुशलता प्राप्त करने के लिए बाडी की आवश्यकता होती है। ऐसे में अगर मरणोपरांत व्यक्ति अपनी देह मेडिकल कालेज को दान कर दे तो मेडिकल के विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक कार्य करने में आसानी होगी। साथ ही देश का चिकित्सा क्षेत्र और बेहतर तरीके से प्रगति करेगा। देश को कुशल डॉक्टर मिलेंगे।
गीता ने बताया कि पति डॉ संतोष मिश्रा की प्रेरणा से उनके परिवार ने 2013 में देहदान का संकल्प लिया था। इसके बाद से अपने परिचितों व समाज के प्रबुद्ध नागरिकों को नेत्रदान, देहदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वहीं डॉ संतोष मिश्रा ने लोगों से आग्रह किया कि इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए स्थानीय मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग से सम्पर्क करें।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required