Search for:
  • Home/
  • ताजा खबर/
  • उत्पाती कांवड़ियों पर पुलिस सख्त, 12 मुकदमे दर्ज हुए

उत्पाती कांवड़ियों पर पुलिस सख्त, 12 मुकदमे दर्ज हुए

Pen Point, Dehradun : कांवड़ या़त्रा के समापन के बाद अब उत्पात मचाने वाले हुड़दंगी कांवड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। उत्तराखंड पुलिस ने इस बाबत जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिये है। उल्लेखनीय है कि कांवड़ यात्रा के दौरान बहुत से कांवड़ियों ने काफी उत्पात मचाया था और सरकारी और निजी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। इसी दौरान कांवड़ियों के हुड़दंग में एक पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गया था।

आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल के मुताबिक कावड़ मेले के दौरान ऐसे लोग जिन्होंने उत्पात मचाया है और सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उत्तराखंड लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली अधिनियम 2024 के तहत यह मुकदमे दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में अब तक 12 मुकदमे दर्ज किए गए हैं और नौ लोग गिरफ्तार किए गए हैं। आईजी गढ़वाल ने बताया है कि कावड़ से पहले कई राज्यों की होने वाली कोआर्डिनेशन मीटिंग में भी इस मुद्दे पर चर्चा की गई थी। धार्मिक मेले की आड़ में अगर कोई सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचता है तो उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आईजी गढ़वाल का कहना है कि पहले इन सभी को नोटिस भेजे जा रहे हैं और उसके बाद विधिवत करवाई होगी।

पुलिस कार्रवाई के तहत उत्तराखंड में अब तक कावड़ियों पर 12 मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिनमें से 11 मामले हरिद्वार और 1 मामला टिहरी में दर्ज किया गया है। वहीं 9 कावड़ियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से चार हरिद्वार, चार टिहरी और एक देहरादून में गिरफ्तार हुआ। इसके अलावा हुड़दंग मचाने वाले कांवड़ियों के 184 दोपहिया वाहन सीज किए गए, जिनमें से 134 हरिद्वार में 30 देहरादून में और 20 टिहरी में सीज हुए।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required