ड्रीम इलेवन पर डेढ़ करोड़ जीतने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानिये वजह
Pen Point, Dehradun : इसी साल अप्रैल महीने में उत्तराखंड पुलिस के एक जवान ने ड्रीम इलेवन पर एक करोड़ रूपए की रकम जीती थी। कैलाश रावत नाम का यह जवान रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी की सुरक्षा में तैनात था। पुलिस जवान की इस जीत के साथ रातोंरात करोड़पति बनने पर लोगों ने उसे बधाईयां दी। ठीक इसी तरह महाराष्ट्र पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर ने ड्रीम इलेवन पर डेढ़ करोड़ रूपए जीत लिये। लेकिन उसके लिये ये मामला उल्टा पड़ गया। महाराष्ट्र सरकार ने इस एसआई के ड्रीम इलेवन खेलने पर उसे संस्पेड करते हुए जांच बैठा दी है।
महाराष्ट्र में पुणे पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस स्टेशन पर तैनात एसआई सोमनाथ जेंडे के साथ यह सब हुआ। डेढ़ करोड़ रूपए जीतने के बाद सोमनाथ ने मीडियाकर्मियों को इंटरव्यू भी दिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद उसे संस्पेड कर दिया गया। बीबीसी ने एक खबर में सोमनाथ जेंडे के हवाले से लिखा है कि उसे बिना इजाजत ऑनलाइन गेम खेलने और वर्दी में मीडिया को इंटरव्यू देने के लिये सस्पेंड किया गया है। बकौल सोमनाथ उन्होंने पिछले महीने से मोबाइल पर ऑनलाइन गेम ड्रीम इलेवन खेलना शुरू किया था। इन दिनों चल रहे विश्व कप में बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच हुए मैच में उन्होंने दस अक्टूबर को यह रकम जीती। उसका कहना है कि मैंने ड्यूटी के समय ड्रीम इलेवन नहीं खेला, और जहां तक पुलिस में होने की बात है तो अन्य पुलिसकर्मी भी इस खेल को खेलते आ रहे हैं।
उत्तराखंड पुलिस के जवान के साथ क्या हुआ
जबकि इसी साल अप्रैल में ड्रीम इलेवन में जीतने वाले उत्तराखंड पुलिस के कैलाश रावत के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। कैलाश रावत ने आईपीएल में मुंबई और कोलकाता के मैच में टीम बनाकर एक करोड़ रूपए जीत लिये थे। उस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद है क्योंकि जब वह 2020 में केदारनाथ में तैनात थे। तभी से वह ड्रीम 11 पर टीम बनाकर खेल रहे हैं। हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वह भी इनाम जीते. कैलाश ने बताया कि इस रकम से वह सबसे पहले अपना घर बनाएंगे और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करेंगे। वहीं रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने अपने साथ ड्यूटी कर रहे इस जवान को बधाई दी थी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस खेल को सावधानीपूर्वक ही खेला जाए तो बेहतर है।
ड्रीम इलेवन का दावा इस खेल में हुनर लगता है
ड्रीम इलेवन खेल को संचालित कर रही कंपनी की वेबसाइट पर दावा किया गया है कि यह खेल जुए के कानूनों के दायरे में नहीं आता। जिसमें इस बात को लेकर 2021 में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला दिया गया है। लेकिन ड्रीम इलेवन ही नहीं बल्कि इस तरह की अन्य ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों की दलील यही है। उनका कहना है कि यह खेल जुए से अलग हैं और इसमें हुनर का इस्तेमाल करके ही जीता जा सकता है, जबकि जुए में हार जीत किस्मत पर निर्भर करती है।