Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • जिंदा कारतूस से भड़की सियासत, पूर्व सीएम हरीश रावत का भाजपा पर हमला

जिंदा कारतूस से भड़की सियासत, पूर्व सीएम हरीश रावत का भाजपा पर हमला

Pen Point, Dehradun : रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई से नेपाल बॉर्डर पर बरामद 40 जिंदा कारतूस का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भले ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और खुद प्रमोद नैनवाल इस मामले में सफाई दे रहे हैं, लेकिन सियासत में इस मामले की गूंज भाजपा को असहज कर रही है। दूसरी ओर कांग्रेस इस मुद्दे को लपकने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही। इसी क्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी और धामी सरकार पर, बडा गंभीर आरोप लगाया है।
हरीश रावत ने राज्य और देश की आंतरिक सुरक्षा को नुकसान पहुंचाए जाने की बात कही। कहा कि सीमावर्ती इलाके में सत्तारूढ़ दल से जुड़े व्यक्ति को बचाने की कोशिश हो रही है। बनबसा नेपाल सीमा पर एक विधायक का भाई 40 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ने के मामले को राज्यपाल तक ले जाएंगे। ये साधारण कारतूस नहीं है। ये विस्फोटक कारतूस है। उन्होंने कहा कि नेपाल सरकार पहले ही उत्तराखंड के सीमावर्ती जिलों में माओवादियों की सूचना भारत के साथ साझा कर चुका है। ऐसे में यह मामला बहुत गंभीर है।

इसके अलावा, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने पत्रकारवार्ता कर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने 40 जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए विधायक के भाई से लेकर बेटियों के साथ हो रहे अपराध तक के मामले में सरकार को घेरा।

साथ ही हरीश रावत ने कहा है कि उन्होंने कहा कि बीजेपी इस समय कमजोर हो रही है और वह प्रदेश में अवैध मजारों, लव जिहाद और इसी तरह के अन्य विषयों का सहारा ले रही है। हरीश रावत ने कहा है कि जब मुख्यमंत्री धामी कमजोर होते हैं, जब भाजपा कमजोर होती है तो वह मुसलमानों का सहारा लेती है।

शनिवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में हरीश रावत ने सरकार के सामने कई सवाल खड़े किए। कहा कि भाजपा इतनी बड़ी गौ भक्त है कि गौ मांस का निर्यात तीन गुना बढ़ा है। रुड़की मामले में न तो पुलिस सरंक्षित मांस पकड़ पाई और न ही कोई अन्य सामान। पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने खुद ही उस युवक को मारा है।

कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की टिप्पणी पर हरीश रावत ने कहा कि मैंने हमेशा कहा कि जितने प्रिय निर्णय हैं, वह सामूहिक हैं। जो अप्रिय निर्णय हैं वो केवल मेरे हैं। उन्होंने अंग्रेजी कहावत कैट आउट ऑफ द बैग के जरिए निशाना साधा। कहा कि जब जब भाजपा कमजोर होती है। तब तब मजार मजार करती है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required