गन्ना भुगतान को लेकर सियासत शुरू, लोकसभा चुनाव पर नजऱ
PEN POINT, रूड़की : यहाँ इकबाल शुगर मिल हमेशा गन्ना भुगतान को लेकर चर्चाओ में रहता हैं। शुगर मिल पर करोड़ो रूपए के भुगतान का बकाया चला आ रहा है। पूर्व सीएम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत इस मसले पर किसानो के गन्ना भुगतान को लेकर 24 घंटे के धरने पर बैठे हुए है।
पूर्व सीएम ने कहा कि अगर गन्ना भुगतान को लेकर वार्ता असफल होती है, तो धरने को आगे बढ़या जाएगा। धरने पर किसान व कांग्रेसी नेता जमें हुए है। वही मिल गोदाम से चीनी चोरी के भी आरोप लग रहे हैं , इस पर उन्होंने कहा कि ये मामला डीएम जाने या फिर मिल जाने।
बता दें कि अगले साल लोक सभा चुनाव होने है। हरिद्वार सीट से एक बार हरीश रावत और कई आय कांग्रेस नेता ताल ठोकने कि कोशिश में जुट गए हैं। ऐसे में एक बार फिर हरिद्वार कि चीनी मीलों के भुगतान का मुद्दा खड़ा दिखाई दे रहा है। यहाँ हर कोई गन्ना किसानों के हक़ कि आवाज बुलंद करने में लग गया है।