Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने की प्रक्रिया तेज

उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने की प्रक्रिया तेज

Pen, Point Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की दिशा में राज्य तेजी से आगे बढ़ा है, इस श्रेय की हकदार उत्तराखंड की देवतुल्य जनता है। उन्होंने यह बात सुभाष रोड स्थित एक होटल में आयोजित ‘नए भारत की बात उत्तराखंड के साथ’ विषय पर आयोजित कॉन्क्लेव में कही।

उन्होंने कहा कि हमने 2022 में उत्तराखंड की जनता के सामने संकल्प रखा कि नई सरकार का गठन होते ही राज्य में समान नागरिक संहिता लाने के लिए कार्यवाही शुरू करेंगे। सरकार का गठन होते ही कमेटी बनाई गई। कमेटी को रिपोर्ट सौंपने के बाद विधानसभा में विधेयक पारित कर राष्ट्रपति को भेजा। उनकी मंजूरी के बाद राज्य यूसीसी लागू के अंतिम पड़ाव पर है।

उन्होंने कहा कि शीतकाल में श्री केदारनाथ की ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में, बदरीनाथ की पांडुकेश्वर और नर्सिंग मंदिर ज्योर्तिमठ में, यमुनोत्री की खरसाली व गंगोत्री के मुखवा में पूजा अर्चना होती है। राज्य सरकार इन स्थलों पर शीतकालीन यात्रा शुरू करने के साथ ही आस-पास के पौराणिक स्थलों को विकसित कर रही है।

मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत भी प्रथम चरण में 16 मंदिर क्षेत्रों को विकसित किया जा रहा है। इसके अलावा राज्य में निवेश अनुकूल वातावरण बनाने के लिए 30 से अधिक नीतियां बनाई गई हैं। अनेक नीतियों का सरलीकरण किया गया है। सिंगल विंडो सिस्टम के तहत अनुमतियां दी जा रही हैं।

 

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required