पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का कहर, जगह जगह भारी नुकसान
– भारी बारिश से राज्य में कई इलाकों में भारी तबाही, नदियां उफान पर, हाईवे का हिस्सा बहा, बादल फटने से आवासीय व व्यवसायिक भवन बहे
PEN POINT, DEHRADUN : रविवार सुबह से सोमवार सुबह तक चौबीस घंटे हुई लगातार बारिश ने राज्य के एक बड़े हिस्से में जमकर तबाही मचाई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक जगह जगह बादल फटने, नदियों में उफान आने से भारी नुकसान हुआ है। बदरीनाथ हाईवे का एक हिस्सा बह जाने से आवाजाही बाधित हो गई है तो वहीं, देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में सौंग नदी में भारी उफान आने से कई आवासीय घरों के बह जाने की खबर है।
राज्य के बड़े हिस्से में लगातार चौबीस घंटों तक हुई बारिश से जमकर तबाही हुई है। मायापुरी पीपलकोटी में बादल फटने की खबर है, यहां बड़ी संख्या में वाहनों के मलबे में दबने और आवासीय भवनों को नुकसान पहुंचने की खबर है। वहीं, चमोली में थराली में पिंडर नदी की सहायक नदी प्रन्मति का जलस्तर बढ़ने से पिंडर नदी का बहाव बाधित हो गया, जिसके बाद पिंडर नदी के तटीय क्षेत्रों को खाली करवाया गया।
मदहमेश्वर घाटी में भी पुल नदी में समाने के बाद पर्यटकों और स्थानीय लोगों की आवाजाही बाधित हो गई। अलकनंदा की सहायक नदियों के जलस्तर बढ़ने से अलकनंदा नदी भी उफान पर है, जिसके चलते तटवर्तीय इलाकों में सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं, देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में सौंग नदी में आए उफान से देहरादून डिफेंस कॉलेज का भवन नदी में समा गया तो कई अन्य भवनों को भी नुकसान पहुंचा है। नदी में आए उफान से थानो भोगपुर में जाखनपुल भी बह गया। तो बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी में भारी मलबा आ जाने से हाईवे का बड़ा हिस्से बह गया। पर्वतीय क्षेत्रों से बहकर आने वाली नदियों में उफान आने और भारी बारिश से ऋषिकेश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। रविवार को पूरी रात भर और सोमवार तड़के तक एसडीआरएफ की टीमें ऋषिकेश नगर के अलग अलग हिस्सों में राहत एक बचाव कार्य में जुटी रही।