आरटीआई कार्यकर्ता से मारपीट में कांग्रेस नेता पर मुकदमा
पंतनगर : जीवी पंत यूनिवर्सिटी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। स्थानीय काग्रेंस नेता और उसके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए आरटीआई कार्यकर्ता ने पंतनगर पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की मांग की है पुलिस ने मारपीट करने वाले काग्रेंसी नेता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है। मामला आरटीआई के जरिए मांगी गई सूचना को लेकर बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
आरटीआई कार्यकर्ता राजेश सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को सुबह लगभग 11 बजे वह अपने कार्य से संयुक्त निदेशक फसल अनुसंधान केन्द्र में संयुक्त निदेशक से मिलने गया था। उनसे मिलने के बाद जब डेरी फर्म जाने के लिए बाहर निकाला तभी वहां सीआरसी प्रभारी समीर चतुर्वेदी उसे मिल गए, जिनसे उसकी बातचीत होने लगी इसी बीच पंतनगर निवासी काग्रेंस नेता महेन्द्र शर्मा आ धमका और उसके साथ बिना बात के गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर कांग्रेस नेता महेन्द्र शर्मा ने उसके साथ मारपीट शुरू दी साथी ही महेंद्र शर्मा ने उसकी स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया।
इतना ही नहीं महेंद्र शर्मा ने अपने अन्य साथी हाकिम को भी वहां बुला लिया जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की जिसमें उसका हाथ टूट गया तथा गम्भीर चोटें भी आई है। वहीं आरटीआई कार्यकर्ता ने बताया कि पूर्व में उसके द्वारा काग्रेस नेता के खिलाफ आरटीआई से सूचना मांगी गई थी जिसमें कांग्रेस नेता द्वारा यूनिवर्सिटी में किए गए भ्रष्टाचार तथा फर्जी डिग्री से नौकरी सहित कई मामले उजागर किये थे। तब से वह उसे दुश्मनी रखता है। कहा कि जब तक वहा जिंदा है तब तक युनिवर्सिटी के लिए लड़ते रहेगें। इधर, पुलिस ने राजेश सिंह की तहरीर पर कांग्रेस नेता महेंद्र शर्मा के खिलाफ 323, 504, 427 का मुकदमा दर्ज करवाई शुरू कर दी है।