संतोष ट्रॉफी 2023 : कमेंटेटर को उत्तराखंड से माफी मांगनी पड़ी
Pen Point. Dehradun: देश की सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल चैंपियशिप में उत्तराखंड पर की गई टिप्पणी पर एक महिला कमेंटेटर को माफी मांगनी पड़ी। बीते 22 अक्टूबर को उत्तराखंड और मिजोरम के बीच हुए मैच के दौरान यह वाकया हुआ। स्पोर्ट्स केपीआई कंपनी की यह महिला एंकर लगातार कहती रही कि उत्तराखंड से अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर नहीं निकला है। यूट्यूब पर लाइव मैच के दौरान जब महिला कमेंटेटर ने कई बार ये पंक्तियां दोहराईं।
यह बात देहरादून के वरिष्ठ पत्रकार और खेल गतिविधियों पर पैनी निगाह रखने वाले राजू गुसांई को नागरवार गुजरी। उन्होंने ऑनलाइन ही कमेंट कर कमेंटेटर की बात पर आपत्ति जताई। यू ट्यूब कमेंट सेक्शन में ही उन्होंने उत्तराखंड की फुटबॉल विरासत के बारे में बताया। जिसमें उत्तराखंड से निकले अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ियों की सूची पूरी जानकारी के साथ पोस्ट की गई। उन्होंने चंदन सिंह, बीर बहादुर, राम बहादुर, अमर बहादुर, रंजीत थापा, भूपेन्द्र रावत, श्याम थापा, सीबी थापा, जतिन बिष्ट, मनीष मैठाणी, अनिरुद्ध थापा का नाम साझा किया। ये सभी उत्तराखंड से निकले अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी हैं और भारतीय टीम के लिये खेल चुके हैं।
साझा की गई जानकारी को भारी समर्थन मिला और स्पोर्ट्स KPI टीम ने इसे सही करने का निर्णय लिया। उत्तराखंड बनाम मिजोरम मैच के दूसरे हाफ के बाद कमेंटेटर ने माफी मांगी और उत्तराखंड के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ियों की सूची का उल्लेख किया। बता दें कि उत्तराखंड ने संतोष ट्रॉफी में अब तक चार मैच खेले हैं, उनमें से मिजोरम के साथ हुआ मैच यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ऑनलाइन मैच था।
उत्तराखंड बनाम मिजोरम मैच यू ट्यूब वीडियो को इस लिंक पर देखा जा सकता है-