शीतकालीन खेलों के लिए गुलमर्ग जैसा है उत्तरकाशी का छोलमी, देखें वीडियो
देहरादून : बर्फ ना होने के चलते जहां औली में एक बार फिर विंटर गेम्स का आयोजन रद्द करना पड़ा। लेकिन उत्तराखंड में कई और जगहें स्कीइंग के लिए एकदम मुफीद हैं। जहां बर्फ भी पर्याप्त है और दूरी भी कम है। अफसोस है कि सरकार की नजरें इन जगहों पर नहीं पड़ रही हैं। जिससे शीतकालीन खेलों की संभावनाएं समेटे इन जगहों के बारे में देश दुनिया के स्कीयर्स और पर्यटक अब भी अनजान हैं। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे पर धराली से कुछ ही दूर छोलमी गांव राता तोक ऐसी ही जगह है। जहां साहसिक पर्यटन विभाग की ओर से पंद्रह दिवसीय स्कीईंग कैंप लगाया गया। सड़क से महज कुछ सौ मीटर की पैदल दूरी पर बर्फ से लकदक यह जगह एकदम गुलमर्ग जैसी दिखती है। आप भी वीडियो देखकर यहां स्कीईंग की संभावना को समझ सकते हैं-