हलचल: वनाग्नि से विधायक महंत का चढ़ा पारा, सीएम को पत्र लिखकर उठाए सवाल
Pen Point, Dehradun : उत्तराखंड में जंगलों की आग राज्य में सियासी ताप भी बढ़ा रही है। आग के इस असर से लैंसडौन से भाजपा विधायक दिलीप रावत अपनी ही सरकार पर गरम हो गए। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कई जलते हुए सवाल उठाए हैं। वन कर्मियों के निलंबन को गलत ठहराते हुए उन्होंने बड़े अफसरों की कार्यशैली पर खूब आग उगली है। उन्होंने पत्र में साफ तौर पर लिखा है कि बड़े अवसर कमरों में बैठकर अपने काम निपटाते हैं और चौकियों के निरीक्षण तक ही सीमति रहते हैं। निलंबन की कार्रवाई छोटे कर्मचारियों की बजाए बड़े अफसरों पर होनी चाहिए। इसके अलावा उनहोंने फायर लाइन, ग्रामीणों के अधिकार, फायर वॉचर्स की कमी व कम वेतन समेत कई मुद्दे उठाए हैं।
पढ़ें सीएम को लिखा विधायक का पत्र-