Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • चार वर्षीय बच्ची की हत्या का आरोपी सूरज गिरफ्तार- पुलिस को 600 से अधिक CCTV फुटेज खंगालने के बाद मिली कामयाबी

चार वर्षीय बच्ची की हत्या का आरोपी सूरज गिरफ्तार- पुलिस को 600 से अधिक CCTV फुटेज खंगालने के बाद मिली कामयाबी

Pen Point, 23 May 2025: हरिद्वार के रोड़ीबेलवाला इलाके में बीते 15 मई को एक चार वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लंबी जद्दोजहद, सघन तलाशी अभियान और करीब 600 से 700 CCTV कैमरों की जांच के बाद आखिरकार आरोपी सूरज उर्फ सूरजभान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कामयाबी के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम को बधाई दी और पुरस्कार की घोषणा की है।

घटनाक्रम

15 मई की शाम, रोड़ीबेलवाला की एक झुग्गी बस्ती से चार साल की मासूम बच्ची अचानक लापता हो गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बच्ची को सूरज नामक एक युवक लेकर गया है, जो पिछले कुछ महीनों से उनके साथ ही झुग्गी में रह रहा था और कबाड़ बीनने का काम करता था। परिजनों के अनुसार, सूरज नशे का आदी है और अक्सर सहारनपुर जाता रहता था।

शंका के आधार पर परिजन खुद बच्ची की तलाश में सहारनपुर तक गए लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद कोतवाली नगर, हरिद्वार में केस संख्या 344/25, धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। 16 मई की सुबह, बच्ची का शव रेलवे ट्रैक की सुरंग में बरामद हुआ।

पुलिस की रणनीति

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ हरिद्वार, कोतवाली प्रभारी, क्राइम ब्रांच, सीआईयू सहित कई टीमों का गठन किया। एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा को मामले की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई।

आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य था, क्योंकि—

  • उसके पास मोबाइल फोन नहीं था,

  • वह घुमक्कड़ प्रवृत्ति का था,

  • और किसी स्थायी पते या रिश्तेदार से उसका कोई संपर्क नहीं था।

पुलिस ने आरोपी की तलाश में हरिद्वार से सहारनपुर तक के बीच 700 से अधिक CCTV फुटेज की बारीकी से जांच की। इसके अलावा, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Facebook, Twitter, Instagram) पर भी आरोपी की फोटो साझा कर जनता से सहयोग मांगा गया।

आरोपी की गिरफ्तारी और खुलासा

लगातार प्रयासों के बाद आरोपी सूरज को लक्सर की बसेड़ी रोड स्थित कबाड़ी बस्ती के पास एक खंडहर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात की बात स्वीकार की और हत्या की वजह भी बताई।

आरोपी मूल रूप से ग्राम नगलाढाव, थाना सुन्नगढ़ी, जिला कासगंज (उत्तर प्रदेश) का निवासी है। उसने बताया कि कबाड़ बीनते समय उसकी दोस्ती मृतका के माता-पिता से हुई थी। आरोपी ने मृतका की मां से नजदीकियां बढ़ा ली थीं, जो एक दिन उसके पति बमबम दास ने देख लिया। इसके बाद हुए झगड़े और बेइज्जती का बदला लेने के लिए सूरज ने मासूम बच्ची को मारने की योजना बनाई।

आरोपी ने बच्ची को रेलवे सुरंग के अंदर ले जाकर, गले में बंधे धागे से गला घोंटकर हत्या कर दी, और फिर कूड़ा बीनने का बहाना बनाकर वहां से भाग गया।

पुलिस टीम को इनाम

इस संवेदनशील केस को सुलझाने में अहम भूमिका निभाने वाली टीम की सराहना करते हुए एसएसपी डोबाल ने 5000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया, जबकि आईजी स्तर से 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required