रूडकी में निर्माणाधीन पुल गंगनहर में गिरा
Pen, Point Dehradun: रुड़की में गंगनहर के ऊपर बनाया जा रहा निर्माणाधीन पुल अचानक गिर गया, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस हादसे से किसी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई, लेकिन इस पुल के गिरने से साल 2012 में रूड़की में हुई दूसरे पुल हादसे की यादें ताजा हो गई। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक रस्सा खुलने के कारण सामान नीचे गिर गया है और पुल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक रुड़की में कावड़ पटरी पर पीर बाबा कॉलोनी है, जहां पर रेलवे स्टेशन को जोड़ने के लिए एक आयरन (लोहे) के पुल का निर्माण मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत विधायक प्रदीप बत्रा के प्रस्ताव पर किया जा रहा था। इस पुल का शिलान्यास साल 2023 में मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया था, वहीं इस पुल को बनाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई थी।
वहीं हाल ही में गंगनहर के पानी को बंद किया गया तो पुल के निर्माण में तेजी लाई गई, वहीं संबंधित ठेकेदार द्वारा पुल का स्ट्रक्चर तैयार कर गंगनहर के ऊपर बांध दिया गया।
बताया जा रहा है कि 30 अक्टूबर की रात को गंगनहर में पानी आने के बाद 31 अक्टूबर की सुबह करीब 11 बजे निर्माणाधीन पुल अचानक गिर गया, हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे के दौरान कोई मजदूर पुल के ऊपर कार्य नहीं कर रहा था। इसलिए हादसे में किसी जान माल की हानि नहीं हुई, लेकिन इस हादसे ने रूड़की में हुए साल 2012 में पुल हादसे की यादें ताजा कर दी, दरअसल 2012 में नगर निगम के सामने बनाए गए पुल का स्ट्रक्चर भी इसी प्रकार बह गया था, जिसमें चार मजदूर भी पुल के साथ पानी में बह गए थे,
हालांकि इस घटना के मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी का कहना है कि पुल में कोई नुकसान नहीं हुआ है, उनका कहना है कि गंगनहर में छोड़े गए पानी के तेज बहाव के कारण एक तार खुलने की वजह से पुल नीचे गिरा है अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है।