Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • विधायक और पूर्व विधायक की अदावत ने पार की सारी हदें, मार पिटाई के लिए घर तक घुसे

विधायक और पूर्व विधायक की अदावत ने पार की सारी हदें, मार पिटाई के लिए घर तक घुसे

Pen Point, Dehradun : 2022 विधानसभा चुनाव में खानपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजयी रहने वाले उमेश कुमार शर्मा और इसी सीट से पूर्व विधायक रहे कुंवर प्रणब सिंह चैंपियन के बीच यूं तो जुबानी जंग पिछले तीन साल से लगातार चल रही है लेकिन बीते शनिवार को दोनों के विवाद ने सारी हदें लांघ दी। सोशल मीडिया पर कुंवर प्रणब सिंह चैंपियन की ओर से उमेश कुमार पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद विधायक उमेश कुमार अपने समर्थकों के साथ पूर्व विधायक के घर पर उनकी पिटाई की गरज से घुस गए, इसका उन्हांने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो भी पोस्ट किया और बेहद गुस्से में उन्होंने भी नैतिकता की सारी हदें पार कर दी।
2022 में पत्रकार संपादक रहे और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग से सुर्खियों में आए उमेश कुमार ने खानपुर विधानसभा से निर्दलीय जीत दर्ज की थी। यह सीट तब तक पारंपरिक रूप से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की हुआ करती थी। निर्दलीय प्रत्याशी से हार के बाद कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन ने उमेश कुमार के निर्वाचन को हाईकोर्ट में भी चुनौती दी साथ ही सोशल मीडिया और अलग अलग मंचों पर लगातार उमेश कुमार के खिलाफ तीखे शब्दों से हमला करते रहे। बदले में उमेश कुमार भी सोशल मीडिया और अलग अलग मंचों से उसी भाषा में कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन को जवाब देते रहे। तीन सालों से दोनों की बीच की अदावतें लगातार जारी रही थी लेकिन शब्दों की मर्यादा तब भी बनी रही। लेकिन बीते शनिवार को शब्दों की मर्यादा भी तार तार हो गई। कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन ने फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट लिखकर विधायक उमेश कुमार को लेकर बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। चैंपियन ने उमेश कुमार के परिवार को बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। जवाब में उमेश कुमार भी देर रात अपने समर्थकों के साथ चैंपियन के लढौंरा स्थित निवास पर पहुंच गए और उन्होंने फेसबुक लाइव कर चैंपियन को आमने सामने आकर मुकाबला यानि मलयुद्ध करने की चुनौती दे डाली। अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार ने भी चैंपियन पर खूब भड़ास निकाली।
भाजपा नेता चैंपियन के तेवरों से साफ लग रहा है कि 2022 में हुई हार को वह अब तक पचा नहीं सके हैं वहीं उमेश कुमार भी चैंपियन के हर शाब्दिक हमले का भी जवाब दे रहे हैं। लेकिन वर्तमान और पूर्व माननीय के बीच इस अदावत ने जहां मर्यादा की सीमा लांघ दी है वहीं आम लोग भी चुने गए जनप्रतिनिधियों की इन हरकतों से हैरान है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required