केदारनाथ में लगाया सोना बन गया पीतल, तीर्थ पुरोहित का दावा
– केदारनाथ के एक तीर्थ पुरोहित ने वीडियो जारी कर लगाया मंदिर समिति पर सवा अरब रूपए की कीमत के सोने के साथ घपले का आरोप
– मंदिर समिति ने जारी किया बयान, सभी आरोपों को नकारा, तीर्थ पुरोहित के खिलाफ विधिक कार्यवाही का फैसला
PEN POINT, DEHRADUN : बीते साल महाराष्ट्र निवासी एक व्यवसायी की ओर से केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को सोने से सजाने के लिए करीब 550 सोने की परतें दान दी गई थी, जिसके बाद इसे केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में लगाया गया। जिसकी तस्वीरे इंटरनेट पर भी खूब वायरल हुई थी। लेकिन, बीते शुक्रवार को केदारनाथ धाम के एक तीर्थ पुरोहित ने वीडियो जारी कर कहा कि मंदिर के गर्भगृह में लगाई गई सोने की परतें पीतल की थी और इन पर चढ़ाया सोने का रंग उतरने लगा है। उक्त तीर्थ पुरोहित ने इसमें सवा अरब रूपए की गड़बड़ी के आरोप मंदिर समिति पर लगाए। हालांकि, मंदिर समिति की ओर से जारी बयान में इन दावों को खारिज किया गया।
बीते शुक्रवार को संतोष त्रिवेदी नाम के तीर्थ पुरोहित ने केदारनाथ मंदिर परिसर में एक वीडियो जारी किया और दावा किया कि मंदिर के भीतर गर्भगृह में जो सोने की परते लगाई गई थी वह पीतल की थी और इसमें मंदिर समिति की ओर से सवा अरब रूपए की गड़बड़ी की गई। वह वीडियो में कहते दिखते हैं कि जब वह आज मंदिर के अंदर गए तो देखा कि सोना पीतल में बदल गया है और जब यह सोना लगाया जा रहा था तो इसकी जांच नहीं हुई। वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से बयान जारी कर वीडियो के दावे को खारिज किया गया। समिति की ओर से जारी नोट में बताया गया कि दानीदाता द्वारा कुल 23,777.88 ग्राम सोना दान दिया गया था जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 14.38 करोड़ रूपए हैं साथ ही स्वर्णमंडित कार्य के लिए 1001 किलो के वजन की कॉपर यानि तांबे की प्लेट दान दी गई जिसका मूल्य 29 लाख रूपए है। मंदिर समिति ने वीडियो वायरल कर झूठा दावा करने वाले के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने की भी बात कही है।