फिर महंगाई की मार : मोदी सरकार ने गैस के दामों में एक बार फिर बड़ी बढ़ोत्तरी की !
PEN POINT, DEHRADUN: केंद्र की मोदी सरकार ने बढ़ती महंगाई और घटती आमदनी के बीच आम जनता पर एक और चोट मार दी है। ये मार लोगों के किचन से लेकर रेस्टोरैंट के खाने तक पर पड़ी है। सरकार ने घरेलू गैस के दाम में 50 रुपये के बढ़ोत्तरी कर दी है। वहीँ कमर्शियल सिलेंडर के दाम 350रुपये तक बढ़ा दिए हैं।
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि की गई है. अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1103 रुपये हो गई है. कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है. इसकी कीमत अब 350.50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 2119.50 रुपये हो गई है.
लागतार बढ़ती महंगाई लोगों की घरेलू बजट को बिगाड़ने का काम कर रही है। वहीँ इसकी तुलना में लोगों की आमदनी नहीं बढ़ पा रही है। महंगाई की इस मार ने लोगों का जीवन दूभर कर लिया है। महंगाई की इस नई चोट को विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार पर हमला करने का एक और मौक़ा थमा दिया है। आम जन तो इस पर नाक मुँह सिकोड़ ही रही है।
वहीँ विपक्ष के नेता इस पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, खास कर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि देश वासियों को महंगाई मुबारक हो। देश में अच्छे दिन आ गए हैं और जनता जहाँ लगातार इस महंगाई की मार को झेलने को मजबूर हैं। वहीँ मोदी सरकार इसे इंजॉय कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अडानी के घपले घोटालों की भरपाई जनता की जेब पर डाका डाल कर रही है। उन्होंने कहा कि जब 2014 से पहले देश में कांग्रेस की सरकार थी, तो गैस का सिलेंडर 418 रुपये का था, जिसे आज मोदी सरकार ने 11 सौ के पार पहुंचा दिया है। इसके अलावा दाल, नमक, आटा, चीनी तक के दाम आसमान छू रहें हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि ‘लूट के फरमान’ कब तक जारी रहेंगे? खरगे ने ट्वीट किया, “घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, वाणिज्यिक गैस सिलेंडर 350 रुपये महंगे हुए. जनता पूछ रही है-अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान?”