Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  •  मसूरी में भू माफियाओं के हौसले बुलंद, एसडीएम मसूरी के निर्देशों का भी नही हो रहा पालन

 मसूरी में भू माफियाओं के हौसले बुलंद, एसडीएम मसूरी के निर्देशों का भी नही हो रहा पालन

Pen, Point Dehradun: पहाड़ों की रानी मसूरी में भू माफियाओं के हौसले बुलंद हो रखे है। मसूरी माल रोड पर दिनदहाड़े गढ़वाल टैरेस के सामने खड़े पहाड़ को काटने का काम किया जा रहा है। पिछले दिनों मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के द्वारा सीलिंग की कार्रवाई करने के बावजूद भी रात के अंधेरे में भू-माफिया द्वारा पहाड़ को लगातार काटा जा रहा है जिसको लेकर पर्यावरणविद्व और प्राकृति से प्रेम करने वाले लोगो में भारी आक्रोश है। व पूर्व में एसडीएम मसूरी अनामिका सिंह द्वारा मसूरी पुलिस और खनन विभाग को अवैध रूप से पहाड़ को काटने के काम को तत्काल प्रभाव से रुकवाने के निर्देश दिये गए थे परन्तु संबधित अधिकारी एसडीएम के निर्देशों को ठेगा दिखाने का काम कर रहे हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता ललित मोहन काला ने एसडीएम मसूरी को शिकायत पत्र देकर तत्काल प्रभाव से पहाड़ को काटने के काम और निर्माण को रोके जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द भू-माफिया द्वारा पहाड के काटने के काम का रूकवाने के साथ भू-माफिया के खिलाफ कानूनी कार्यवाही नही की तो वह प्रदेश भर के पर्यावरणविद्व और प्राकृति से प्रेम करने वाले लोगो के साथ मिलकर जिलाधिकारी का घेराव करेगे वह मुख्य सचिव से भी शिकायत करेंगे।

ललित मोहन काला ने कहा कि मसूरी में एमडीडीए पुलिस, नगर पालिका परिषद मसूरी और वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से मसूरी को बर्बाद किया जा रहा है मसूरी में भ्रष्टाचार में लिप्त एमडीडीए के अधिकारी खड़े पहाड़ पर घरेलू नक्शे पास कर रहें है जिसको आधार बनाकर भू-माफिया खडे पहाड़ को काटकर निर्माण कर रहे है।

उन्होंने कहा कि गढ़वाल टैरेस होटल के सामने एक भू-माफिया द्वारा सभी नियमों को ताक पर रखकर रात के अंधेरे में पहाड़ को काट रहा है जबकि पहाड़ के कटाव को रोके जाने को लेकर मसूरी एसडीएम अनामिका सिंह द्वारा खनन और पुलिस विभाग को निर्देश दिये गए है परन्तु अखण्ड भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस, खनन विभाग और एमडीडीए के अधिकारियों द्वारा एसडीएम के निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। उन्होने एसडीएम मसूरी से कहा कि मालरोड में किसी भी प्रकार के व्यवसायिक नक्षो पर रोक लगी हुई परन्तु एमडीडीए द्वारा घरेलू नक्षे पास कर रहे है जिस पर लोगों द्वारा गेस्ट हाउस, होटल खोले जा रहे है। परन्तु दुर्भाग्यवश इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। कहा कि जल्द ही मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात कर मसूरी के बिगड़ते स्वरूप और अधिकारियों द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत करेंगे और उनके द्वारा मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की जायेगी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required