देहरादून में रात 12 बजे के बाद नहीं होगी ‘फूड डिलीवरी
Pen, Point Dehradun: देहरादून में अगर आप ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना चाहते हैं तो आपको रात 12 बजे से पहले ही अपना ऑर्डर दे देना होगा। इसके बाद कोई भी रेस्टोंरेंट ऑर्डर नहीं लेगा। दरअसल फूड डिलीवरी बॉयज के संबंध में पुलिस को कई शिकायतें मिल रही थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं कि रात 12 बजे बाद डिलीवरी बॉय को खाना नहीं ले जाएंगे।
एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक कई शिकायतें मिलने के बाद ये कदम उठाया गया है। इसके साथ ही फूड डिलीवरी बॉयज की भी रात में चेकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि खाने की आड़ में कई तरह की अन्य वस्तुओं की भी डिलीवरी भी की जा रही है। कहा कि अब रेस्टोरेंट व होटलों को सख्त हिदायत दी गई है कि ऑर्डर पर खाना 12 बजे से पहले ही डिलीवरी बॉयज को दे दें। इसके बाद डिलीवरी बॉयज शहर में न घूमें। इस से शहर में हो रहे एक्सीडेंट्स पर भी लगाम लगाई जा सकती है।
आपको बता दें कि बीते दिनों पुलिस-प्रशासन ने शहर में सभी रेस्टोरेंट और बार आदि को 11 बजे तक बंद करने को कहा था। इसके साथ ही जिलाधिकारी सविन बंसल ने वीकेंड पर भी बार 11 बजे ही बंद करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद अब खाने की डिलीवरी 12 बजे बाद नहीं की जा सकेगी। एसएसपी ने डिलीवरी बॉयज की भी देर रात आकस्मिक चेकिंग करने के निर्देश दे दिए हैं।