मैगी प्वाइंट के पास खाई में गिरा पर्यटकों का वाहन, दो लोगों की मौत
Pen Point, Dehradun : देहरादून मसूरी मार्ग पर मैगी प्वाइंट के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। नोएडा से मसूरी घूमने आए पर्यटकों का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में दो पर्यटकों की जान चली गई। वाहन में छह पर्यटक सवार थे। शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की।
घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. सभी लोग नोएडा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जो मसूरी से वापस लौट रहे थे, तभी उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया. वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद वो भी पहुंच गए हैं. बता दें कि प्रदेश में बारिश का दौर जारी है, कई मार्गों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है
सुबह 112 से सूचना प्राप्त हुई कि मसूरी के निकट एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है। सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा के प्रभारी एएसआई विजेंद्र कुड़ियाल के नेतृत्व में तत्काल एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल छह लोग सवार थे। इनमें से तीन व्यक्ति स्वयं वाहन से बाहर निकलकर सुरक्षित सड़क तक आ गए थे। इन्हें मामूली चोटें आई थीं, लेकिन बाकी तीन व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त वाहन में ही फंसे हुए थे। तीन की हालत नाजुक बताई जा रही थी, जिनमें से दो ने दम तोड़ दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शवों को गहरी खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.