PEN POINT : पौड़ी पुलिस के हाथ लगी सफलता, तमिलनाडु और बिहार से दो गिरफ्तार
पेन पॉइं , पौड़ी : जनपद पुलिस ने दो इनामी अपराधियों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इसमें एक को तमिलनाडु तो दूसरे आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। दरअसल जिले में पुलिस फरार इनामी अभियुक्तों की धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चला रही है। इस पूरी कार्रवाई में एसएसआई संतोष पैथवाल के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस टीम ने जहां करोड़ो रुपए की ठगी करने वाले अभियुक्त को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है।
दरअसल अरुण राज चैल्ल्या नाम का शातिर लगातार तक श्रीनगर, ऋषिकेश और रुद्रप्रयाग समेत प्रदेश के कई अन्य विभिन्न हिस्सों से भी लोगो को अपनी ठगी का शिकार बना रहा था, वहीं करोड़ो रुपए की ठगी करने के बाद अभियुक्त अपना स्थान लगातार बदल रहा था। वहीं ठगी का शिकार हुए लोगो ने जब अभियुक्त के विरुद्ध मामला पंजीकृत करवाया इसके बाद बीते एक साल से पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश में जुटी थी, वहीं अब पुलिस ने अभियुक्त को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है। जिसने पुलिस के समक्ष करोड़ो रुपए की ठगी करने की बात को स्वीकारा कर ली है। उसने बताया की वे घरेलू सामना बेचने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी अलग अलग स्थानों से की थी। वहीं रिखणीखाल क्षेत्र में आभूषणों को चमकाने के नाम पर ठगी को अंजाम देने वाले अभियुक्त को भी जिला पुलिस टीम ने बिहार से धर दबोचा है। एसएसपी ने बताया की अब तक 8 इनामी अभियुक्त पुलिस ने पकड़ लिए हैं और शेष अभियुक्त को पकड़ने के लिए अभियान जारी है। एसएसपी श्वेता चौबे ने यह जानकारी दी है।