दर्दनाक हादसा : दोस्त की शादी में दिल्ली से गाँव पहुंचे दो युवकों की जंगल की आग में जलने से मौत
PEN POINT, PAURI: पहाड़ों में तापमान बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी शुरू हो गयी हैं। पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में ऐसे ही एक हादसे में दो नौजवान युवकों की मौत हो गयी है। युवक गाँव में अपने दोस्त की शादी में शामिल होने को दोस्त गाँव सेडियाखाल आए हुए थे, वहां वे जंगल में लगी आग को देख कर बुझाने चले गए। अब खबर विस्तार से …
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक जो कुछ सामने आया है उसमें ग्रामीणों ने बताया कि दोनो युवक जंगल की आग बुझाने के दौरान वनाग्नि में झुलस गए आग में झुलसने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनो युवक अपने दोस्त की शादी में दिल्ली से सेढ़ियाखाल गाँव आये हुए थे। हादसे की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। ख़ुशी के मौके पर हुए इस दर्दनाक हादसे में 26 वर्षीय कुलदीप नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे 22 वर्षीय युवक विकास को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया था, लेकिन हायर सेंटर पहुंचने से पहले ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
राजस्व टीम ने दोनो युवकों का पंचनामा भरकर दोनों युवकों का पोस्टमार्टम संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में करवाने के बाद युवकों के शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिए। वहीं इस घटना पर चौबट्टाखाल से विधायक और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, कांग्रेस प्रत्याशी रहे केसर सिंह नेगी ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की हैं। महाराज ने एक वीडियो सन्देश भी जारी किया है। वहीँ कांग्रेस के सीनियर नेता एयर पूर्व सीएम हरीश रावत ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है, उनके अलावा कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी ने हादसे पर शोक प्रकट किया है।
डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल कुमार ने घटना की जानकारी दी है जो कि प्रथम दृष्टया ग्रामीणों की तरफ से विभाग को दी गयी। घटना सिविल वन प्रभाग एरिया में बताई जा रही है।