उत्तराखंड : मौजूदा साल की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए मौसम हो रहा सर्द
PEN POINT, DEHRADUN : मौजूदा साल को विदाई और नए साल के अगमन को लेकर देश दुनिया से सैलानी उत्तराखण्ड में नए साल का जश्न मनाने के लिए देश-दुनिया से चले आ रहे हैं. यहाँ तमाम पर्वतीय इलाकों में पर्यटक स्थलों पर लोगों की भीड़ अभी से जुटने लगी है. इस जश्न के लिए उत्तराखंड पहुँचने वाले यातायात से यहाँ कई जगह जाम का झाम पुलिस के लिए परेशानी का भी सबब बन रहा है. इस वक्त राज्य में बेहद कड़ाके की ठंड का सिलसिला भी बढ़ गया है . मौसम विभाग के मुताबिक यही हालत नए साल तक जारी रहेगी। वहीं अत्यधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी साफ़ देखा जा रहा है. आज शनिवार को मैदानी इलाकों में सुबह-शाम के साथ रात को भी कोहरा सता रहा है.
ऐसे में उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। शनिवार की सुबह की शुरुआत हल्की धूप से हुई। वहीं, कुमाऊं के कुछ इलाकों में और हरिद्वार में घना कोहरा छाया रहा। जैसे जैसे दिन चढ़ रहा है . देहरादून में सूरज की तपिश कम हो रही है और धुंध ने असामन को घेरना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पहाड़ी जिलों में आज बर्फबारी हो सकती है. इससे समूचे प्रदेश में ठण्ड बढ़ जाएगी।
इसके बाद नए साल पर मैदानी इलाकों में सुबह और रात घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं। जबकि, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।