विधायक निधि में होगा इजाफा!
पेन पॉइंट : राज्य सरकार जल्द ही विधायकों को विकास कार्यों के लिए विधायक निधि में बढ़ोत्तरी का तोहफा दे सकती है। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है। जिसे आगामी कैबिनेट की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार यह बढ़तोत्तरी चालीस से पचास लाख रुपए की हो सकती है। अब तक राज्य में विधायकों को पौने तीन करोड़ रुपए सालाना विधायक निधि मिलती है। गौरतलब है कि विधायकों की ओर से 18 प्रतिशत जीएसटी कटने के बाद विकास कार्यों के लिए निधि कम होने की बात लंबे समय से कही जा रही थी।