देहरादून में मौसम बदला, सुबह-शाम महसूस होने लगी है हल्की ठंड
Pen, Point Dehradun: गुरुवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो चुके हैं और मौसम में भी बदलाव देखने को मिल ही रहा है क्योंकि सुबह-शाम ठंड महसूस होने लगी है। देहरादून का मौसम दिन में गर्म और सुबह-शाम में थोड़ा सर्द होने लगा है. देहरादून घाटी में दिन के समय तेज धूप होने के चलते गर्मी और उमस से लोग परेशान हो रहे हैं, वहीं सुबह और रात में कोहरा और ओस देखी जा रही है, जिससे सुबह मौसम सर्द होने लगा है. मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है, इसलिए काफी लोग सुबह गर्म कपड़े भी पहनने लगे हैं. वहीं अगर बात करें 3 अक्टूबर के मौसम की करें, तो देहरादून में दिन के समय में चटख धूप खिली रहेगी और रात होते-होते तापमान में कमी आ जाएगी.
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, 3 अक्टूबर को देहरादून समेत उत्तराखंड के तमाम जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. गुरुवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. 2 अक्टूबर के तापमान की बात करें, तो देहरादून में बुधवार को 33.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पंतनगर का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मुक्तेश्वर के तापमान की बात करें, तो इसका अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.