Ulterior Motive : बॉबी पंवार ने नए डीजीपी को ये क्या सलाह दे डाली?
Pen Point, Dehradun : उत्तराखंड के नए पुलिस मुखिया की तैनाती को लेकर काफी दिनों से चर्चाएं गर्म थी। इससे पहले किसी डीजीपी की ताजपोशी को लेकर ऐसी गर्माहट शायद ही हुई हो। चर्चा की मुख्य वजह रहे कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार। जिनका पुलिसिया अंदाज और तौर तरीकों पर अक्सर काफी कुछ कहा सुना जाता है। राज्य में कई लोग उनके इन तौर तरीकों को पसंद नहीं कर रहे थे। इन चर्चाओं को खुद अभिनव कुमार ने और गर्म कर दिया जब उन्होंने गृह विभाग को पत्र लिखकर यूपी की तर्ज पर डीजीपी की तैनाती की सिफारिश कर दी। जिससे साथ था कि वो कार्यवाहक से पूर्णकालिक डीजीपी बनना चाहते हैं। इसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ उनका एक फोटो वायरल हो गया, जिसमें वो सीएम को बुके भेंट करते दिख रहे हैं, इस तस्वीर को लेकर कहा जा रहा है कि वो केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत पर मुख्यमंत्री को बधाई दे रहे हैं। एक आईपीएस की सीएम से ऐसी मुलाकात पर फिर सवालिया निशान उठने लगे। अब माना जा रहा था कि शायद अभिनव कुमार की सिफारिश काम आ जाए। लेकिन वक्त पर शासन ने वरिष्ठ आईपीएस अफसर दीपम सेठ को यह अहम जिम्मेदारी दे डाली। इसके साथ ही अभिनव कुमार को कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में तैनात कर दिया गया है।
इसके बाद सोशल मीडिया में अभिनव कुमार को को लेकर कई तरह की पोस्ट तैरने लगे। जिसमें उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने अपनी पोस्ट में नए डीजीपी को सलाह भरे अंदाज में अभिनव कुमार की पुलिसिंग पर कई सवाल खड़े किये हैं-