Search for:

उत्तराखंड में बारिश के लिए करना होगा इंतजार

Pen, Point Dehradun: उत्तराखंड में इन दिनों शुष्क मौसम देखने के लिए मिल रहा है. फिलहाल राज्य में बारिश के आसार नजर नहीं आ रहें हैं. आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय न होने के कारण आने वाले एक हफ्ते तक पूरे प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. सूखी ठंड न सिर्फ इंसानों की सेहत पर बुरा असर डाल रही है बल्कि फसलों पर भी इसका बुरा असर देखने के लिए मिल सकता है. शनिवार नवंबर का अंतिम दिन है. बरसात गुजरने के बाद राज्य के कुछ ही इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश देखने के लिए मिली है, जबकि अधिकांश क्षेत्रों में सूखा है.

ऐसे में राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान भी सामान्य से अधिक बना हुआ है जो नवंबर के महीने तक कम हो जाया करता था लेकिन दिसंबर आने तक भी इसमें कमी नहीं देखी जा रही है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी दी कि राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान तक में एक हफ्ते के दौरान बारिश का फिलहाल कोई अंदेशा नहीं है यानी आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है. सुबह और शाम के वक्त राज्य के सभी जिलों में तापमान में गिरावट जरूर दर्ज की जा सकती है.
उन्होंने आगे बताया कि राज्य के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं पहाड़ी इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. वहीं 30 नवंबर के मौसम की बात करें तो आज उत्तराखंड के सभी जिलों का मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना हैं.

राज्य में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है लेकिन पहाड़ी इलाकों में पाला पड़ने की संभावना है. वहीं मैदानी इलाकों में कोहरा और धुंध छाए रहने की संभावना है, जिससे सर्दी बढ़ सकती है क्योंकि दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस और रात के समय में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQ) 83 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.

 

 

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required