Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • मौसम विभाग की चेतावनी बैठी सटीक, ऊपरी इलाकों में बारिश और ठण्ड

मौसम विभाग की चेतावनी बैठी सटीक, ऊपरी इलाकों में बारिश और ठण्ड

पेन पॉइंट, जोशीमठ : सूबे के पहाड़ी जिलों में मौसम विभाग की भारी बर्फबारी ओर बारिश के ऑरेंज और यलो अलर्ट की चेतावनी सटीक बैठी है। चमोली जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्र बदरीनाथ,हेमकुंट साहिब,चिनाप वैली,बंशी नारायण,एरा टॉप,स्लीपिंग लेडी पीक, सहित कुंवारी पास, धौली गंगा घाटी के ऋतु प्रवासी गांवो में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जबरदस्त हिमपात होने की खबर है।

'Pen Point

वहीं जोशीमठ नगर छेत्र सहित निचले इलाको में हल्की बारिश ने एकबार फिर ठिठूरन और शीत लहर बढ़ा दी है, नगर क्षेत्र में चल रही सर्द हवाओं के चलते भू धंसाव आपदा प्रभावित परिवार राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं। हालांकि प्रशाशन ने प्रभावितों को ठंड से बचने के लिए गर्म कम्बल हीटर और ब्लोवर की व्यवस्था की है। बावजूद इसके खराब मौसम के कारण उन्हें अपने खेत खलिहान के रोजमर्रा के काम काज और पशुपालन करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required