Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • चारधाम यात्रा पर महंगाई का साया, इस बार करनी होगी ज्‍यादा रकम खर्च

चारधाम यात्रा पर महंगाई का साया, इस बार करनी होगी ज्‍यादा रकम खर्च

-वाहन किराये में बढ़ोत्तरी की तैयारी, दस फीसदी तक बढ़ सकता बसों का किराया
-हेलीकॉप्टर से केदारनाथ यात्रा भी महंगी करने की तैयारी, बढ़ेगा किराया
PEN POINT, DEHRADUN
इस बार अप्रैल महीने के आखिरी सप्ताह में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को परिवहन के लिए पिछले साल के मुकाबले दस फीसद ज्यादा किराया चुकाना पड़ेगा। यात्रा के दौरान बसों का संचालन करने वाली बस यूनियनों ने यात्राकाल में चारधाम किराए में दस फीसद बढ़ोत्तरी का फैसला किया है। वहीं, गुप्तकाशी, फाटा से केदारनाथ तक हेलीकॉप्टर यात्रा भी इस साल महंगी होनी वाली है। हेली कंपनियों के पुराने अनुबंधों के खत्म होने के बाद नए अनुबंधों में सरकार व हेली कंपनियां हेलीकॉप्टर का किराया बढ़ाने पर काम कर रही है।
22 अप्रैल को गंगोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू हो रही चारधाम यात्रा इस बार देश विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए थोड़ी सी महंगी साबित होगी। बढ़ती महंगाई का असर इस बार चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्री भी महसूस कर सकेंगे। चारधाम यात्रा के लिए संचालित होने वाली बसों के किराए में बढ़ोत्तरी का फैसले के साथ ही हेली कंपनियों ने भी किराए में बढ़ोत्तरी का फैसला लिया है। वहीं, मौजूदा परिस्थितियों में बदरी-केदार यात्रा मार्ग पर होटल किरायों में भी भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

बस यूनियनों ने भी किया बढ़ोत्‍तरी का ऐलान
चारधाम यात्रा के दौरान निजी वाहनों के अलावा  ऋषिकेश हरिद्वार से संचालित होने वाली बस यूनियन की बसें यात्रियों को चारधाम तक पहुंचाने का सबसे बड़ा माध्यम है। लेकिन, पिछली बार के मुकाबले इस बार यात्रियों को किराए के लिए दस फीसदी ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ेगी। बस यूनियनों ने इस साल यात्रा से पहले ही यात्रा सीजन में बस किराए में बढ़ोत्तरी का एलान किया है। इस बार टू बाई टू बस से चारधाम यात्रा का किराया पिछले साल 4250 रूपये था इस साल यात्री को प्रति सीट चारधाम के लिए 4675 रूपये चुकाने पड़ेंगे वहीं, एक धाम के लिए पिछले साल के 1700 किराए की बजाए इस बार 1870 रूपये चुकाने पड़ेंगे। वहीं थ्री बाइ टू बस में चारधाम यात्रा के लिए 3850 रूपये के पिछले साल के किराए के बजाए इस साल 4235 रूपये चुकाने पड़ेंगे जबकि एक धाम के लिए पिछले साल के 1520 रूपये की बजाए 1700 रूपये चुकाने पड़ेंगे।

हेलीकॉप्‍टर का किराया भी बढ़ेगा

इस साल केदारनाथ पहुंचने के लिए भी हेलीकॉप्टर का किराया पिछले साल के मुकाबले ज्यादा चुकाना पड़ेगा। फिलहाल, किराए का स्वरूप क्या होगा इस पर अब तक फैसला नहीं लिया गया है लेकिन हेली कंपनियों के नए सिरे से होने वाले अनुबंध के बाद प्रशासन और हेली कंपनियां भी किराए में बढ़ोत्तरी का संकेत दे चुके हैं।  हालांकि हेली कंपनियों द्वारा बीते साल ही किराए में बढ़ोत्तरी की फैसला लिया गया था लेकिन सरकार के दबाव में किराए बढ़ोत्तरी का यह फैसला टाल दिया गया लेकिन इस बार कंपनियों को किराए बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से भी हरी झंडी मिल चुकी है।

जोशीमठ आपदा ने बढ़ाई ठहरने की समस्‍या
वहीं, इस बार जोशीमठ आपदा के चलते जोशीमठ में होटलों में यात्रियों के ठहरने पर संशय बरकरार है ऐसे में यात्रा सीजन के दौरान बदरी केदार मार्ग पर होटलों के किराए में बढ़ोत्तरी की पूरी संभावनाएं है। यात्रा सकुशल संचालित हुई तो बदरी केदार यात्रा मार्ग पर यात्रियों के लिए ठहरने को पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो पाती है ऐसे में होटलां का किराया भी आसमान छूने लगता है ऐसे में सिर्फ जोशीमठ में ही 68 होटल और 101 होमस्टे संचालित हो रहे है जोशीमठ में हुए धंसाव के चलते यहां कुछ होटलों को ध्वस्त भी किया। लिहाजा, ऐसे में पूरी संभावनाएं है कि जोशीमठ ठहरने वाला यात्रियों का हुजूम निकटवर्ती पर्यटक पड़ावों में ठहरने की जगह ढूंढेंगा। ऐसे में हेलंग, पिपलकोटी समेत निकटवर्ती इलाकों में स्थित होटलों के कमरों के किराए में इजाफा होना लाजमी है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required