प्रधान संगठन उतरा केंद्र सरकार के इस सिस्टम के विरोध में
PEN POINT, TEHRI: टिहरी जनपद के देवप्रयाग ब्लॉक के ग्राम प्रधानों ने केंद्र सरकार की ओर से संचालित मनरेगा योजना में नेशनल मोबाइल मॉनीटिरिंग सिस्टम NMMS को लागू किये जाने का विरोध किया है। नाराज प्रधान संगठन जिलाधिकारी कार्यालय टिहरी में अपना सामूहिक इस्तीफा और मुहरें जमा करने पहुंचे। प्रधान संगठन की प्रदेश प्रवक्ता पुष्पा रावत ने कहा कि भारत सरकार का जो एनएमएमएस एप्प है,उसमें लगातार दिक्कतें आ रही हैं।
संगठन का कहना है कि ग्राम प्रधान और ग्रामीण जनता परेशान है, कई जगह मोबाइल नेटवर्क की दिक्कतें है, लेकिन जिन स्थानों पर नेटवर्क ठीक से काम कर रहा है, वहां पर भी यह एप्प सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। जिससे की विकास कार्यों को करवाने में बाधा आ रही है। जिलाधिकारी की ओर से ग्राम प्रधानों को सकारात्मक कार्यवाही का अश्वासन दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है। संगठन कि प्रदेश प्रवक्त पुष्पा रावत ने कहा यदि इसे वापस नहीं लिया गया तो प्रधान संगठन प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक उग्र आंदोलन कर सड़कों पर उतरने को बाध्य होगा। यहाँ तक कि संगठन ने सामुहिक रुप से इस्तीफा देने तक की चेतावनी दी है।