Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • एक और फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, मुख्य आरोपी से बरामद हुई 51 मेडिकल कॉलेजों की मोहर

एक और फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, मुख्य आरोपी से बरामद हुई 51 मेडिकल कॉलेजों की मोहर

PEN POINT, DEHRADOON: यहाँ फर्जी डॉक्टरों की गिरफ्तारी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम ने इस मामले में 12 वीं गिरफ्तारी की है।

एसएसपी दिलीप सिँह कुंवर ने प्रेस को जानकारी देते हुये बताया कि बीएमएस फ़र्ज़ी डिग्री मामले में राजेंद्र प्रसाद उनियाल को टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी फर्जी डिग्री के आधार पर प्रैक्टिस कर रहा था। पूछताछ के दौरान राजेंद्र ने बताया कि उसने 2017 में इमलाख से 6 लाख रूपये में फ़र्ज़ी BAMS कीं डिग्री बनवाई थी।

बता दें कि इमलाख इस प्रकरण का मुख्य आरोपी है, जों पुलिस हिरासत में है। फर्जी डिग्री बेचने का काम करता था। एसएसपी देहरादून ने आगे जानकारी देते हुये बताया कि इस मामले इमलाख खान से अबतक 1200 फ़र्ज़ी दस्तावेज़ मिले हैं। इन फ़र्ज़ी दस्तावेज़ो में युक्रेन से जारी MBBS कीं डिग्रीयाँ भी बरामद हुई हैं। इसके साथ ही 51 मेडिकल कॉलेज की मोहर भी उसके पास से बरामद हुई हैं।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required