हाउसिंग सोसाएटी का फरमान, अलग जाति के किराएदारों को करें बाहर
PEN POINT : गुजरात की एक हाउसिंग सोसाएटी के एक अजीबोगरीब फरमान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हाउसिंग सोसाएटी की वार्षिक बैठक में सोसाएटी की ओर से फैसला लिया गया है कि सोसाएटी में जिन भी फ्लैट मालिकों ने अलग जाति के परिवारों, लड़के या लड़कियों को फ्लैट किराए पर दिए हैं वह तीस दिनों के भीतर उनसे खाली करवा दे।
गुजरात के मिलन पार्क हाउसिंग कॉपरेटिव सोसाएटी की ओर से वार्षिक बैठक के बाद सभी सोसाएटीवासियों के लिए एक निर्देश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि फ्लैट केवल परिवारों को ही दिया जाए। अलग जाति के लड़के या लड़की को फ्लैट किराए पर दिए जाने की शिकायतों के बाद सभी को निर्देशित किया जाता है कि अगर उन्होंने अलग जाति के लड़के या लड़की को फ्लैट किराए पर दिया है तो वह तीस दिनों के भीतर उन्हें बाहर निकाल दें वरना सोसाएटी नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इस अजीबोगरीब फैसले की कॉपी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोगों द्वारा किराए पर घर देने की इस अजीब शर्त के लिए हाउसिंग सोसाएटी को खूब ट्रोल कर रहे हैं।