अवैध नशे एवं गौकशी से बनी 2.14 करोड़ की संपत्ति कुर्क
PEN POINT, किच्छा: किच्छा के पुलभट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरोलीकलां में अवैध नशे और गौकशी कर अर्जित 2 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर लगभग 2 करोड़ 14 लाख की संपत्ति को पुलभट्टा पुलिस व प्रशासन ने सीज कर दी है । उत्तराखंड में होने वाली यह पहली कार्रवाई है इसमें किसी नशा तस्कर व गोकशी से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त किया गया हो।
प्रशिक्षु आईएएस अनामिका ने बताया कि फाजिल खान के विरुद्ध थाना किच्छा में दो सितारगंज में एक पुलभट्टा में एक केस दर्ज है वही वसीम के विरुद्ध किच्छा में एक पुलभट्टा में तीन और सितारगंज में एक केस दर्ज है फाजिल के नाम पर एक तीन मंजिला मकान, 2 बीघा व्यवसाई जमीन तथा इसकी पत्नी के नाम पर भी 1 मंजिला मकान होना तस्दीक हुआ था वही वसीम व उसके परिजनों के नाम पर दो मकान एक पिकअप एक टेंपो एक बाइक होना तस्दीक हुआ था जिसे जिलाधिकारी के आदेश पर मकान को सील कर आदेश चस्पा कर दिए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है फाजिल खान फरार चल रहा है।