डीएम ने लगाई अफसरों की छुट्टियों पर रोक, सबको जिला मुख्यालय में रुकने के निर्देश
PEN POINT, GOPESHWAR : उत्तराखंड की धामी सरकार का विधानसभा में 15 मार्च को बजट पेश किया जाना है। बजट 13 मार्च से गैरसैंण में शुरू होने जा रहे वजट सत्र में पेश किये जाने वाले बजट के बारे में वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने दावा किया है कि ये बजट राज्य के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
उधर गैरसैण सत्र के को देखते हुए डीएम चमोली ने अफसरों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। 13 मार्च से प्रस्तावित विधानसभा बजट सत्र को देखते हुए विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तथा विधानसभा से संबंधित अन्य कार्रवाई को सुनिश्चित करने के लिए चमोली जिले के डीएम हिमांशु खुराना ने अधिकारियों की छुट्टी पर रोक के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने अफसरों को मुख्यालय में उपस्थित रहने के लिए कहा है।