Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई …

कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई …

PEN POINT,काशीपुर: अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग को सफलता लगी है। काफी समय से इस बारे में विभाग को शिकायतें मिल रही थी। इस अभियान के तहत आज काशीपुर आबकारी टीम ने कच्ची बनाने वालों पर कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के मुताबिक जगतपुर पट्टी के जंगलों में बहल्ला नदी के किनारे रम्पुरा नाले पर आबकारी पुलिस ने अवैध कच्ची कच्ची शराब खाम की 4 भट्टियां तोड़ी। इसमें करीब 10000 लीटर लाहन नष्ट किया गया। इसके साथ ही शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी नष्ट किए। इस पूरी कार्रवाई में आबकारी टीम ने कुल 80 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की और शराब बनाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। टीम में आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह, उप निरीक्षक असीम सिद्दीकी, सिपाही कृष्ण चंद, संजीव कुमार आदि शामिल रहे। इस बारे में लगातार आबकारी आयुक्त और DM ऊधम सिंह नगर नगर की तरफ से निर्देशन दिए जाते रहे हैं।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required