गजब सम्मान : पुलिसकर्मियों की रहने की व्यवस्था गौशाला व भूसा स्टोर में
PEN POINT, DEHRADUN : गैरसैंण में 13 मार्च से बजट सत्र शुरू हो रहा है। विधायकों, मंत्रियों और अफसरों के लिए तो भरारीसैंण में भारी भरकम सभी सुविधाओं युक्त आवास बने हैं लेकिन विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए पसीना बहाने वाले पुलिस कर्मियों को गौशालाओं और भूसा स्टोर में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है।
सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के लिए पुलिसकर्मी शुक्रवार से ही गैरसैंण पहुंचने लगे हैं। लेकिन, यहां आवासीय व्यवस्थाओं की हालत देखकर पुलिसकर्मियों के होश फाख्ता हो गये।
आर्म्ड पुलिस व परिवहन शाखा के 100 जवानों की आवासीय व्यवस्था गौ पशुशाला भरारीसैंण व भूसा स्टोर भरारीसैंण में की गई है जबकि पीएससी की एक कंपनी की आवासीय व्यवस्था भी पशु गौ शाला भरारीसैंण में ही की गई है।
इसके अलावा सात सौ पुलिस जवानों के साथ ही पीएसी की पांच कंपनियों की आवासीय व्यवस्थाएं गैरसैंण क्षेत्र के अलग अलग स्कूली भवनों में की गई है।
हालांकि, अनुशासन में बंधे और ड्यूटी के प्रति समर्पित पुलिसकर्मियों की ओर से इस संबंध में कोई विरोध दर्ज नहीं किया है।
इस बार बजट सत्र के सदन के भीतर हंगामेदार होने के साथ ही सदन के बाहर पेपर लीक, अंकित भंडारी हत्या मामले समेत कई मुद्दों पर विभिन्न संगठनों का भारी विरोध प्रदर्शन को थामने के लिए भी पुलिस को खूब पसीना बहाना पड़ेगा। ऐसे में गौशालाओं और भूसा स्टोर में पुलिस की आवासीय व्यवस्थाएं करवाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।