मौसम का रूख देकर ही करें केदारनाथ की यात्रा
– अगले एक सप्ताह तक केदारनाथ समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी की आशंका
PEN POINT, DEHRADUN : मंगलवार यानि 25 अप्रैल को खुल रहे केदारनाथ धाम के कपाट के दौरान इस दिव्य अवसर के गवाह बनने के लिए केदारनाथ जा रहे यात्रियों पर मौसम का मिजाज भारी पड़ने की आशंका है। मौसम विभाग की ओर से केदारनाथ समेत ऊंचाई वाले इलाकों में सप्ताह भर तक बर्फवारी की चेतावनी के बाद यात्रियों की सुरक्षा और यात्रा तैयारियों को लेकर प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। वहीं, प्रशासन ने भी केदारनाथ आने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य जांच करवाने के साथ ही जरूरी एहतियात बरने की अपील की है।
प्रदेश में अगले सप्ताह भर तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने की आशंका है। ऐसे में केदानाथ समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी के साथ ही हिमस्खलन की भी आशंका जताई गई है। लिहाजा मंगलवार से शुरू हो रही केदारनाथ धाम यात्रा के साथ ही गंगोत्री यमुनोत्री यात्रा पर भी इसका असर पड़ने की संभावनाएं है।
वहीं, केदारनाथ धाम में बीते दिनों से हो रही बर्फवारी के चलते यात्रा तैयारियों पर भी ब्रेक लगा हुआ है तो ऐसे में सप्ताह भर तक बर्फवारी होती रही तो यात्रियों को भी बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचने को तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ेगा। जिसमें भीषण ठंड के साथ ही बर्फ से ढके रास्ते और हिमस्खलन का डर भी शामिल है। प्रशासन ने भी यात्रियों को जरूरी एहतियात बरतने के साथ ही मौसम का रूख देखकर ही यात्रा करने की सलाह दी है।