Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • हादसा : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से UCADA अफसर की मौत

हादसा : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से UCADA अफसर की मौत

PEN POINT, RUDRAPRAYAG : केदारनाथ हेलीपैड में हेलीकॉप्टर के टेल रोटर की चपेट में आने से एक यूकाडा अफसर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यूकाडा के वित्त महाप्रबंधक अमित सैनी की इस हादसे में मौत हो गई है। घटना की जानकारी आपदा प्रबंधन अधिकारी ने दी है।

आपदा प्रवन्धन अधिकारी नंदन सिंह ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि करीब सवा दो बजे के करीब gmvn हैलीपैड केदारनाथ में हैलीकॉप्टर के टेल रोटर से यूकाडा के वित्त महाप्रबंधक अमित सैनी का सर कटाने से मौत हो गयी। वे यहाँ केदारंथ यात्रा का जायजा लेने के लिए गयी यूकाडा टीम में शामिल थे। यह हादसा किसकी लापरवाही से हुआ यह अभी पता नहीं चल पाया है। बता दें की इससे पहले भी चारधाम यात्रा के दौरान ऐसे हादसे हो चुके हैं। इस हादसे की जांच की जा रही है। मिल रही जानकारी में बताया जा रहा है कि यह हादसा पीछे के रोटर को बंद न करने की वजह से हुआ है। बहार हाल अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

बता दें कि 25 अप्रैल से केदारनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है। केदारनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही हैं। बहरहाल चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है। जिसमें गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट खुल चुके हैं वहीँ 25 को केदारंथ और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ के कपाट खुलने हैं। जिसके बाद उत्तराखंड की यह विश्व प्रसिद्द चारधाम यात्रा विधिवत रूप से शुरू हो जायेगी। लेकिन इस हादसे ने अपने आप में सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required