उत्तरकाशी सीमा से 40 किमी दूर चीन ने बसा दिया गांव
– भारत चीन सीमा पर उत्तरकाशी से 40 किमी दूर तेजी से कर रहा निर्माण कार्य, महीने भर में 100 से ज्यादा भवन निर्माण करवाए
PEN POINT, DEHRADUN : भारत चीन सीमा से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। सेटेलाइट तस्वीरों की मानंे तो चीन ने उत्तरकाशी के सुमदा से 40 किमी दूर दो महीनों के भीतर एक गांव बसा दिया है। अप्रैल मई महीने में ही चीनी सेना पीएलए ने यहां 100 से ज्यादा अवासीय भवनों का निर्माण किया है। हाल ही में एक रिपोर्ट की माने तो चीन की सरकार भारत चीन सीमा पर 400 से ज्यादा गांव बसाने की योजना बना रहा है। अब तक उत्तरकाशी से जुड़ी चीनी सीमा के इर्द गिर्द चीनी सेना की बेहद कम गतिविधियां रही थी लेकिन इन तस्वीरें के जारी होने के बाद भारत की चिंता बढ़नी लाजमी है।
राज्य में पिथौरागढ़, चमोली के साथ ही उत्तरकाशी जनपद भी भारत चीन सीमा से जुड़ा है। उत्तराखंड के सीमांत जिले चीन के साथ करीब 350 किमी लंबी सीमा रेखा साझा करते हैं। अब तक उत्तरकाशी जनपद का चीन सीमा से जुड़ा हिस्सा किसी भी तरह के विवादों से दूर रहा है लेकिन हाल ही में सेटेलाइट द्वारा ली गई तस्वीरों की माने तो उत्तरकाशी की सुमला चौकी से करीब 40 किमी दूरी चीन की पिपुल्स लिबरेशन आर्मी पर तेजी से निर्माण कार्य कर रही है। पिछले एक महीने में भी यहां चीन सेना ने 100 से ज्यादा भवन निर्माण करवाए हैं। अब तक चीनी सेना लद्दाख, अरूणांचल प्रदेश, सिक्किम से जुड़े सीमाई इलाकों में ही निर्माण, अतिक्रमण जैसी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। लेकिन, पहली बार उत्तरकाशी जनपद से जुड़ी सीमा पर निर्माण की तस्वीरंे सामने आई हैं। दावा किया जा रहा है कि यह पूरी तरह से चीनी सीमा के लिए गांव बसाया जा रहा है। सेटेलाइट से मिली तस्वीरों की मानें तो अप्रैल और मई महीने में ही चीनी सेना ने सुमदा से 100 से ज्यादा आवासीय भवनों का निर्माण किया है। भारत चीन सीमा से सटे इलाकों में तेजी से निर्माण कार्य और बस्तियां बसाने की चीन की यह चाल भारत के लिए चिंता का विषय बन रही है। वहीं, हाल ही में इंडिया टुडे में प्रकाशित की एक रिपोर्ट की माने तो चीन भारत से जुड़ी सीमा पर 400 से अधिक गांव बसाने की योजना बना रहा है जिसमें कुछ गांव तो उत्तराखंड से लगती चीनी सीमा के 11 किमी तक की दूरी पर भी बसाया जा रहा है।