दो बार की एशियन चैंपियन उत्तराखंड की निकिता का जीत से आगाज
Pen Point (Sports Desk) : भोपाल में मुक्केबाज निकिता चंद ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छठवीं युवा महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चौंपियनशिप के पहले दिन उत्तराखंड को सफल शुरुआत दिलाई। निकिता ने एक रोमांचक मुकाबले में महाराष्ट्र की वैष्णवी को 4-1 के अंतर से हराया। साठ किग्रा भार वर्ग में निकिता ने शुरूआत में सावधानी बरती लेकिन मुकाबला आगे बढ़ाते हुए उन्होंने गियर बदले और प्रतिद्वंदी पर हावी होती चली गई। अगले दौर में निकिता का सामाना उत्तर प्रदेश की अनामिका यादव से होगा।
गौरतलब है कि निकिता चंद मूल रूप से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बड़ालू गांव की रहने वाली हैं। पिछले साल मार्च महीने में निकिता चंद एशियन यूथ बॉक्सिंग चौंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया थां। उन्होंने 60 किलो भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की उलदाना तबे को तीसरे राउंड में हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पहले सितंबर 2021 में भी निकिता ने ये कारनामा किया था। तब पहाड़ की इस बेटी ने दुबई में आयोजित एशियन बाक्सिंग चौम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था।
महज छह माह के भीतर दो बार देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाली निकिता की सफलता लगातार उत्तराखंड का मान बढ़ा रही है। 11 वीं कक्षा की छात्रा निकिता ने पिथौरागढ़ में मल्ल बाक्सिंग ऐकडमी में कोच बृजेंद्र मल्ल से प्रशिक्षण लिया है।
निकिता ने 2016 से बॉक्सिंग का प्रशिक्षण लेना शुरू किया था। साल 2019 में उन्होंने राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में कांस्य पदक हासिल किया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2021 की राष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड जीता। उसके बाद लगातार दो यूथ ऐशियन चैंपियनशिप में गोल्ड झटकने के बाद वो कॉमनवेल्थ की तैयारी में हैं। वहीं उनकी निगाहें 2028 के ओलंपिक पर भी हैं। उत्तराखंड खेल विभाग के निदेशक् व पूर्व बॉक्सर धर्मेंद्र भट़ट के मुताबिक निकिता प्रतिभाशाली होने के साथ ही लगनशील भी है, यही वजह है कि उसे इस समय भारत के लिए उम्मीद भरी निगाहों से देखा जा रहा है।