साल की पहली बर्फबारी से उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र हुए लकदक
पेन पॉइंट: सुबह से छेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों चिनाप वैली,लामबगड़ खिरों घाटी,कल्प घाटी उर्गम, धौली गंगा घाटी के दूरस्थ गांव कर्छो,तुगासी,करछी गांव,बड़ागांव, भविष्य बदरी,भल गांव,सूराईठोटा सहित कुंवारी बुग्याल गोरसों बुग्याल और हिम क्रीडा स्थली औली में भी जबरदस्त हिमपात होने की खबर है, वहीं बर्फबारी के चलते 14 किलोमीटर लम्बी जोशीमठ औली सड़क पर फ़िलहाल वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है।
शहर भर में बर्फबारी के चलते जोशीमठ में प्रशासन के बचाव और राहत कार्य जारी हैं। हालंकि असुरक्षित भवनों के ध्वस्तीकरण सहित भवनों के सर्वे और अन्य कार्य प्रभावित हुए हैं। बर्फवारी से यहां ठंड और शीत लहर के कहर के बाद अभी हालात सामान्य बने हुए हैं। राहत शिविरों में सभी व्यवस्थाएं बनाने का कार्य बदस्तूर जारी है। ठंड से बचाव के लिए पालिका ने अलाव की व्यवस्था की है वहीँ प्रशाशन ने प्रभावितों के लिए रूम हीटर और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई हैं।
केदारनाथ धाम मैं 3 फीट से अधिक बर्फबारी
कल देर रात्रि से रुद्रप्रयाग जिले में रिमझिम बारिश जारी है जिसके चलते ठंड का प्रकोप बढ़ गया है वही विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में जोरदार बर्फबारी हो रही है। पूरी केदारपूरी ने बर्फ मखमली चादर ओढ़ ली है अभी तक धाम में 3 फीट से अधिक पर बारिश हो चुकी है।
केदारनाथ मंदिर के साथ ही आस पास के सभी भवन, पैदल मार्ग और पूरी केदारपुरी मे हर तरफ बर्फवारी दिख रही है। वहीं दूसरी बात करें तो मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से प्रसिद्ध चोपता दुगलबिट्टा में भी मैं बीच में जमकर बर्फबारी हो रही है जिसके चलते यहां सैलाना की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है और इससे स्थानीय लोगों बेरोजगार ने भी रफ्तार पकड़ ली है।
मसूरी- पहाड़ों की रानी मसूरी, बुराँसखंडा और धनोल्टी में इस वर्ष का दूसरा हिमपात हुआ है। बर्फबारी होने के बाद मसूरी शहर के लाल टिब्बा, चार दुकान व पर्यटक स्थल बुराँसखंडा और धनोल्टी बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ नजर आ रहा है। साथ ही पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है व लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हो गए हैं। वहीँ बर्फबारी होने के बाद पर्यटकों ने मसूरी व आसपास के क्षेत्रों का रुख करना शुरू कर दिया है।
बर्फबारी होने से जहां एक ओर स्थानीय व्यापारियों में पर्यटकों के आगमन के अनुमान से खुशी है वहीँ स्थानीय काश्तकारों के चहरे खिल उठे हैं।