Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • खाद्य मंत्री रेखा आर्या का बड़ा एक्शन ,पिथौरागढ़ के डीएसओ को किया सस्पेंड

खाद्य मंत्री रेखा आर्या का बड़ा एक्शन ,पिथौरागढ़ के डीएसओ को किया सस्पेंड

पेन पॉइंट, देहरादून: खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री रेखा आर्या ने सचिवालय स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार में सचिव, विभागीय अधिकारियों व प्रदेश के समस्त जिलों के राशन डीलरों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में राशन डीलरों ने अपने मानदेय, बिलिंग, भाड़ा, बायोमेट्रिक, डोर स्टेप डिलीवरी संबंधित विभिन्न समस्याओं को उठाया जिसके क्रम में खाद्य मंत्री ने उनकी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

'Pen Point

बैठक में राशन डीलरों ने पिथौरागढ़ जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा विगत 2020 से बिलो के भुगतान ना किये जाने का मामला उठाया, जिसको लेकर खाद्य मंत्री ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पिथौरागढ़ के जिलापूर्ति अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। कहा कि सरकार डीलरों के साथ सदैव खड़ी है, लेकिन अगर विभागीय अधिकारी ही इस प्रकार की लापरवाही करेंगे, तो यह बर्दाश्त नही किया जाएगा। साथ ही सभी जनपदों के डीएसओ को यह निर्देश दिए गए कि वह 15 दिनों के भीतर राशन डीलरों के बिल का भुगतान किया जाए। साथ ही ऐसे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

'Pen Point

इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि जल्द ही राशनकार्ड धारकों को वर्ष 2023-24 में 2 किलो चीनी और 1 किलो नमक प्रतिमाह प्रति कार्ड का वितरण किया जाएगा। इसके लिए बजट प्रस्ताव भेज दिया गया है और जल्द ही इसे कैबिनेट में लाया जाएगा।

खाद्य मंत्री ने इस दौरान एक बड़ा निर्णय लेते हुए ऐसे लोगो के कार्ड को निरस्त करने के निर्देश भी दिए जिन्होंने विगत एक वर्ष या 6 माह से अपने कार्ड से राशन का उठान नही किया है । उन्होंने कहा कि ऐसे कार्डधारकों को चिन्हित किया जाएगा और उसके पश्चात उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा कि आखिर उनके द्वारा राशन क्यों नही लिया जा रहा है अगर इस स्थिति में संबंधित व्यक्ति जवाब नही देता है तो उनके कार्ड को निरस्त किया जाएगा ।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required