राज्य के खिलाड़ियों से ही ‘खेल’, राष्ट्रीय खेलों में कौन जाएगा अब तक पता नहीं
– 26 अक्टूबर से गोवा में आयोजित होने वाले हैं 37वें राष्ट्रीय खेल, उत्तराखंड की ओर से कौन कौन से खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे अब तक तय नहीं
PEN POINT, DEHRADUN : उत्तराखंड में खेल विभाग और सरकार खेल और खिलाड़ियों को लेकर कितनी संवेदनशील है इसकी बानगी देखिए कि 26 अक्टूबर से गोवा में होने वाले राष्ट्रीय खेल के लिए अब तक न तो खिलाड़ियों की सूची बनी है न ही यह तय हो सका है कि राज्य के कौन कौन से खिलाड़ी किन किन खेलों में हिस्सा लेंगे। यह हाल भी तब है जब अगले साल उत्तराखंड खुद राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने वाला है। अब तक राष्ट्रीय खेलों में प्रदर्शन सुधरने के बजाए लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे राज्य के खिलाड़ियों के साथ खुद खेल विभाग और खेल एसोसिएशन ही ‘खेल’ रहे हैं।
26 अक्टूबर से गोवा में राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ होगा। अन्य राज्यों के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को सुधारकर राज्यों को ज्यादा पदक दिलवाने की तैयारियों को आखिरी रूप दे रहे हैं लेकिन उत्तराखंड से कौन खिलाड़ी गोवा में हो रहे राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेगा यह अभी तक भी तय नहीं है। खेल विभाग की माने तो इस आयोजन की अब तक उन्हें कोई आधिकारिक सूचना भी नहीं मिली है तो वहीं अलग अलग खेल एसोसिएशनों ने अब तक उन खिलाड़ियों की सूची तक विभाग को उपलब्ध नहीं करवाई है जिन खिलाड़ियों को गोवा में राज्य का प्रतिनिधित्व करना है। हालांकि, राज्य गठन के बाद राष्ट्रीय खेलों में जहां अन्य प्रदेशों का प्रदर्शन सुधरा है वहीं उत्तराखंड ही केवल ऐसा राज्य है जहां हर राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन में गिरावट आई है, इसकी तस्दीक हर राष्ट्रीय खेल की पदक तालिक भी करती है। जिसमें राज्य पदक तालिका में हर बार नीचे जा रहा है। बीते साल जब गुजरात राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा था तो उत्तराखंड पदक तालिका में 26वें नंबर पर चला गया था। वह उत्तराखंड के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय खेलों में सबसे बुरा प्रदर्शन था। ऐसे में इस साल उम्मीद जताई जा रही थी कि गोवा में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में राज्य अपनी साख बचाएगा जिससे अगले साल उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में राज्य के खिलाड़ियों का प्रदर्शन मेजबान राज्य के तौर पर बेहतर रहेगा। लेकिन, 11 दिन बाद होने वाले खेलों में कौन हिस्सा लेगा यह तक राज्य का खेल विभाग और खेल एसोसिएशन तय नहीं कर सकी है। हालांकि, यह भी दावा किया जा रहा है इस बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहे गोवा सरकार भी खेलों के आयोजन को लेकर उदासीनता दिखा रहा है। राज्यों के खेल निदेशालयों समेत राज्य ओलंपिक फैडरेशन को खेलों के आयोजन के बारे में देरी से सूचनाएं दी गई साथ ही गोवा में खिलाड़ियों ओर उनके साथ जाने वाले दलों के लिए किस तरह की व्यवस्थाएं होंगी यह भी अब तक राज्यों के साथ साझा नहीं की गई है। लेकिन, उत्तराखंड का खेल निदेशालय और खेल एसोसिएशन इस लापरवाही में भी एक कदम आगे है। उसने भी अपने स्तर से तो खिलाड़ियों की सूची जारी नहीं की। यहां तक कि खेल निदेशालय अब तक राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर तक अनिविज्ञ बना हुआ है। यह हाल तब है जब अगले साल इसी दौरान उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल होने है।