संतोष ट्रॉफी 2023: मिजोरम की चुनौती नहीं तोड़ सका उत्तराखंड
Pen Point, (Sports): संतोष ट्रॉफी के ग्रुप मैच में उत्तराखंड को मिजोरम से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद उत्तराखंड के चैंपियनशिप के अगले दौर में पहुंचने की संभावना कम हो गई है। मिजोरम ने ज्यादातर समय मैच पर नियंत्रण बनाए रखा, जबकि उत्तराखंड के पास भी मौके थे।
पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद मिजोरम के फारवर्ड लालतलानजोया ने 68वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद मिजोरम उत्तराखंड डी के आसपास ही मंडराता रहा और उसने कई मौके गंवाए।
सर्विसेज 4 मैचों में 12 अंकों के साथ ग्रुप-ई प्वाइंट टेबल में सबसे आगे है। मिजोरम और उत्तराखंड दोनों के 4 मैचों में 9 अंक हैं। उत्तराखंड के लिए अगले राउंड में क्वालीफाई करने का एकमात्र मौका सर्विसेज को 7 गोल के बड़े अंतर से हराना है। यह असंभव प्रतीत होता है क्योंकि सर्विसेज़ एक मजबूत टीम है। उत्तराखंड अपना आखिरी मैच 24 अक्टूबर को सर्विसेज के खिलाफ खेलेगा।
सर्विस टीम ने रविवार को अपने ग्रुप मैच में दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव को 6-1 से हराया। सिर्फ सर्विसेज के खिलाफ जीत से उत्तराखंड का भला नहीं होगा। उन्हें एक बड़ी और व्यापक जीत की जरूरत है.
उत्तराखंड की किस्मत अच्छी थी कि उन्हें शुरुआती मैचों में आसान विरोधियों से खेलना पड़ा। हालांकि कुल मिलाकर पहले के मुकाबले इस बार संतोष ट्राफी में उत्तराखंड का प्रदर्शन खराब नहीं रहा। सर्विसेज के खिलाफ मैच में उत्तराखंड को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे बेहतर फुटबॉल खेलें। उत्तराखंड के खिलाफ हार या ड्रॅा के साथ भी सर्विसेज संतोष ट्रॉफी के अगले दौर में पहुंच सकती है।