बड़कोट में राज्य स्तरीय कबड्डी में दम दिखा रहे जूनियर खिलाड़ी
Pen point, Dehradun : राज्य एवं जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में 21वीं उत्तराखण्ड जूनियर पुरुष-महिला राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल राउंड का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट के खेल मैदान में आयोजित किया गया।
कबड्डी संघ के जिलाध्यक्ष विनोद डोभाल”कुतरू” ने बताया कि राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता नए नियमों के अनुसार आयोजित की जा रही है। जिला कबड्डी संघ ने इस प्रतियोगिता को व्यापक तैयारियों के साथ आयोजित किया। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश प्रदेश स्तर से लेकर राज्य के कबड्डी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए जारी है।
इसके अलावा विनोद डोभाल ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में खेल भावना और खेलों में करियर बनाने के प्रति रुझान बढ़ता है। साथ ही आज के दौर में बढ़ते नशे के प्रचलन से उन्हें दूर करने में भी मदद मिलती है। बच्चे खेलों की तरफ फोकस्ड रहते हैं।
प्रतियोगिता प्रो कबड्डी लीग के नियमों और प्रारूप में के आधार पर खेली जा रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की योग्यता एवं वजन में बालक वर्ग में 55 एवं बालिका वर्ग में 55 तय किया गया था। वहीं दोनों वर्गों में अंडर 18 के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ।