नगर निगम समस्याएं सुनेगा, समाधान भी करेगा और यह पहल भी चलाएगा
Pen Points, Rishikesh: नगर निगम शहर वासियों के लिए जनसुनवाई, समस्या और समाधान के लिए एक शिविर का आयोजन करने जा रहा है। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने दी है। उन्होंने बताया कि आगामी 6 मार्च, बुधवार को नगर निगम ऋषिकेश में जनसुनवाई के साथ भवनकर, व्यवसायिक कर, किराया भुगतान ,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार अपडेशन तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी पेंशन आदि के संबंध में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसके अलावा इस शिविर में नगर निगम ऋषिकेश द्वारा शुरू की जा रही “मुस्कान एक पहल “का भी शुभारंभ किया जाएगा।
नगर निगम की इस ‘मुस्कान” अभिनव पहल के जरिए ऋषिकेश के सभी नागरिकों से उनके अनुपयोगी कपड़े, स्कूल की यूनिफॉर्म ,जूते, खिलौने, किताबें, कॉपियां, दवाइयां, चादर, कंबल, Bag , Box, पुरानी टीवी, पुराना फ्रिज, पंखे, कूलर आदि नगर निगम ऋषिकेश में जमा करने के लिए आग्रह कर रहा है।
नगर निगम इस समान से “नेकी की स्टाल” स्थापित करने जा रहा है। इस पहल का मकसद संकलित सामान को जरूरतमंद लोगों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाना है। इसके तहत कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति नगर निगम स्टॉल से अपनी जरूरत की वस्तुएं छांट कर ले जा सकते हैं। यह कार्यक्रम आज 1 मार्च 2024 से प्रारंभ किया जा रहा है ।
अतः इच्छुक व्यक्तियों तथा संस्थाओं से अनुरोध है कि मुस्कान अभिनव पहल में योगदान देते हुए जरूरतमंदों तक आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने में सहयोग करने का कष्ट करें। जो सामग्री आपके लिए अनुपयोगी हो, वहीं सामग्री किसी दूसरे के लिए बहुत उपयोगी हो सकती है।