आखिर अनिल बलूनी से क्यों हो रही लंबित भुगतान की मांग ?
– ट्वीटर (X) पर शनिवार को पूरे दिन ट्रेंड होते रहे गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी, सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलाने वाले अकाउंट मांग रहे अक्टूबर की पेमेंट
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और गढ़वाल संसदीय सीट से अनिल बलूनी
Pen Point, Dehradun : बीते साल 28 अक्टूबर 2023 को ट्वीटर पर #ThanksPahadPutrBaluni नाम से अनिल बलूनी के प्रयासों से उत्तराखंड में शुरू हुई नई ट्रेनों को लेकर सैकड़ों ट्वीट किए गए। अनिल बलूनी की तारीफों से भरे यह ट्वीट पोस्ट दिन भर ट्रेंड करते रहे। ज्यादातर अनाम ट्वीटर अकाउंट से यह ट्वीट किए गए। जबकि कुछ दर्जन ट्वीट ऐसे लोगों के द्वारा भी किए गए जो सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और दक्षिणपंथी विचारधारा का प्रचार प्रसार करते हैं। इससे पहले भी अनिल बलूनी की ओर से दिल्ली में उत्तराखंड का लोकपर्व इगास का आयोजन करने, राज्यसभा निधि से उत्तराखंड के अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं की स्थापना करने समेत अन्य कार्यों के दौरान भी उनके तारीफ से भरे ट्वीट ट्रेंड करते रहे हैं। लेकिन, 28 अक्टूबर 2023 को प्रदेश में नई रेल संचालन के लिए किए गए ट्वीट शनिवार को फिर चर्चाओं में आ गए। असल में 28 अक्टूबर 2023 को अनिल बलूनी की तारीफ करने वाले ट्वीटर अकाउंट ने हाल ही में गढ़वाल में चुनावी प्रचार में जुटे अनिल बलूनी की पोस्ट पर जवाब देते हुए लंबित भुगतान की मांग की। उन ट्वीटर हैंडल्स का दावा था कि उन्होंने अक्टूबर में पेड ट्वीट तो किए लेकिन अब तक उसका भुगतान नहीं हुआ है। असल में मामला यह है कि भाजपा पर समय समय पर आरोप लगता रहता है कि सोशल मीडिया पर पैसे देकर लोगों से पोस्ट, ट्वीट करवाकर मामले को ट्रैंड करवाते हैं।
शनिवार को जब कुछ ट्वीटर हैंडल्स ने अनिल बलूनी से अक्टूबर के लंबित भुगतान की मांग की तो उसके बाद ऐसे कई ट्वीटर हैंडल्स सामने आए जिन्होंने उस दौरान अनिल बलूनी की तारीफ करने यह ट्वीट किए थी जो उन्हें व्हाट्सएप्प से भेजे गए थे लेकिन अब तक उनका भुगतान नहीं किया गया।
Pen Point ने जब #ThanksPahadPutrBaluni (https://twitter.com/hashtag/ThanksPahadPutrBaluni?src=hashtag_click) हैशटैग से जुड़े ट्वीट्स खंगालने शुरू किए तो अनिल बलूनी की तारीफ और रेल को हरी झंडी दिखाती फोटो के साथ इस हैशटैग को प्रयोग किया गया था। ज्यादातर ट्वीट्स ऐसे अकाउंट से किए गए जिनके ज्यादा फॉलोअर तो नहीं है लेकिन उनकी टाइमलाइन पर ज्यादातर पेड ट्वीट्स यानि पैसे देकर अपने प्रचार प्रसार के लिए ट्वीट करवाने वाले पोस्ट ही मिले। फिल्म का प्रचार, पार्टी का प्रचार, किसी नेता का प्रचार और उससे मिलते जुलते और एक ट्रैंडिंग में चल रहे हैशटैग। ज्यादातर अकाउंट के ट्वीट्स एक जैसे ही है।
हालांकि, कई फिल्म अभिनेताओं, निर्देशकों ने भी खुलासे किए थे कि फिल्मों के प्रचार प्रसार या उनकी बुराई करने के लिए ऐसे ट्रोल्स का प्रयोग किया जाता है जिन्हें पैसे देकर सोशल मीडिया पर माहौल बनाया या बिगाड़ा जाता है। हालांकि, जो ट्वीटर अकाउंट अनिल बलूनी से अक्टूबर में चलाए सोशल मीडिया कैंपेन का भुगतान मांग रहे थे उन्होंने रविवार को अपने ट्वीट हटा दिए।