लक्सर पुलिस ने फर्जी भर्ती सेंटर का किया भंडाफोड़ चार आरोपी गिरफ्तार
पेन पॉइंट, हरिद्वार: रुड़की की लक्सर पुलिस ने क्षेत्र के जैतपुर गांव में चलाए जा रहे एक फर्जी भर्ती सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए फर्जी भर्ती सेंटर गेंग के 4 सदस्यों को धर दबोचा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 हजार की नकदी मोबाइल फोन कंप्यूटर प्रिंटर 1 दर्जन से अधिक चेकबुक सहित कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं। यह भर्ती गैंग सेंटर के सदस्य बेरोजगार युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर उनसे लाखों रुपए ऐठ लिया करते थे। चारों आरोपी लक्सर रुड़की और झबरेड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस गैंग द्वारा नौकरी दिलवाने के नाम पर एक ट्रस्ट बनाई हुई थी जिसे विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित भी किया गया था जिसको पढ़ने के बाद बेरोजगार युवाओं ने उन नंबरों पर संपर्क किया उन्होंने बताया इस गैंग के सदस्यों द्वारा एक छोटा कार्यालय कनखल हरिद्वार भी में खोला गया था जिसमें बेरोजगार युवाओं की स्क्रीनिंग और डॉक्यूमेंट चेक किए जाते थे साथ ही आरोपियों द्वारा लखनऊ में भी एक होटल बुक किया हुआ था जहां इन्होंने अपना ब्रांच ऑफिस बनाया हुआ था जिसमें यह बेरोजगारों से 5 से 8 लाख रुपये लेकर उनको नियुक्ति पत्र देते थे उन्होंने बताया इस दौरान जांच मे यह भी पता चला कि इस गैंग के द्वारा विभिन्न तरह की सरकारी मेल आई डी ओ से रिप्लाई करते थे जिससे बेरोजगारों को उन पर विश्वास हो जाता था उन्होंने बताया विभिन्न अधिकारियों के फर्जी लेटर भी बरामद किए गए हैं जो इनके द्वारा बेरोजगार युवाओं को दिए गए थे उन्होंने बताया जो पीड़ित लोग हमारे पास पहुंचे हैं अभी तक इसमें 8 मुकदमे दर्ज किए गए हैं साथ ही इस गैंग के अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।